Advertisment

एक युवक की 6 पत्नियां, जिस राज्य में गया वहीं कर ली शादी

बिहार के जमुई में छोटू नाम के व्यक्ति ने एक दो नहीं बल्कि 6 शादियां कर रखी है. जिस राज्य में जाता था वहीं शादी कर लेता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब वो अपनी पहली पत्नी के साथ कही जा रहा था और उसे दूसरी पत्नी के भाई ने देख लिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
premi

एक युवक की 6 पत्नियां( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के जमुई से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को चौका दिया है. जिसने भी सुना वो सोच में डूब गया कि कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है. 'फ्रॉड सैयां' फिल्म तो आपने देखी ही होगी, जिसमें हीरो ने कई शादियां कर रखी थी. जहां जाता था वहीं शादी कर लेता था. बिहार के जमुई में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां छोटू नाम के व्यक्ति ने एक दो नहीं बल्कि 6 शादियां कर रखी है. जिस राज्य में जाता था वहीं शादी कर लेता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब वो अपनी पहली पत्नी के साथ कही जा रहा था और उसे दूसरी पत्नी के भाई ने देख लिया फिर क्या खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा गया.

आर्केस्ट्रा में काम करता है छोटू 

जिले के बरहट प्रखंड के जावातारी गांव निवासी गणेश दास का पुत्र छोटू कुमार देवघर के मां शारदा आर्केस्ट्रा में काम करता है. साल 2011 में उसने पहली शादी झारखंड के रांची में एक लड़की कलावती देवी से शादी की थी. जिससे उससे चार बच्चे भी हैं. शादी के सात साल बाद छोटू की आशिकी शुरू हो गई और उसने  साल 2018 में  लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटांड़ में मंजू देवी से शादी कर ली लेकिन पिछले डेढ़ साल से छोटू मंजू से मिलने गया ही नहीं और यहीं से मामला बिगड़ गया. बता दें कि मंजू देवी को भी दो बच्चे हैं.

पहली पत्नी को नहीं थी पति के दूसरी शादी से दिक्कत

हैरानी की बात है कि पहली पत्नी कलावती को दूसरी शादी के बारे में मालूम था. जब उससे सवाल किया गया कि उसे इससे आपत्ति क्यों नहीं हुई तो उसने कहा कि इसमें मेरे पति की खुशी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़े : पटना में नाबालिग की हत्या से हड़कंप, शरीर पर कई जख्म के निशान

साले ने छोटू को जमुई स्टेशन पर पकड़ा 

सोमवार की शाम दूसरी पत्नी का भाई और रिश्ते में छोटू का साला विकास दास कोलकाता जाने के लिए जमुई स्टेशन पर आया था तभी उसकी नजर छोटू पर पड़ गई जो अपनी पहली पत्नी के साथ आया था. फिर क्या था पहले साले ने छोटू को पकड़ लिया और फिर इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी. विकास ने बताया कि उसने अपने जीजा छोटू से जब पूछा कि उसकी दीदी को कब ले जाओगे तो छोटू ने कुछ भी जबाव नहीं दिया जिसके बाद घर के लोग भी वहां आ गए और छोटू को थाना में ले गए. इस मामले में देर शाम मलयपुर बाजार और थाने में काफी गहमा- गहमी बनी रही. फिलहाल पुलिस ने मामले में दखल देकर मामले को शांत करा दिया है.

चार राज्यों में की छह शादी 

छोटू की दूसरी पत्नी की मां कोबिया देवी ने बताया कि डेढ़ साल से उसकी बेटी को उसने छोड़ रखा है. डेढ़ साल पहले बच्चे की दवाई लाने के बहाने साइकिल से वो फरार हो गया था फिर वापस लौटा ही नहीं आज रेलवे स्टेशन पर उस पर नजर पड़ी तो पकड़ा गया. सास का आरोप है कि अभी तक युवक ने चार राज्यों में छह शादी कर रखी है. छोटू ने पहली शादी चिनवेरिया, दूसरी सुंदरटांड़, तीसरी रांची, चौथी संग्रामपुर, पांचवीं दिल्ली और छठी शादी देवघर में की है.

रिपोर्ट - गौतम कुमार 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Jamui Station Bihar Crime New Jamui Police jamui news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment