पटना में नाबालिग की हत्या से हड़कंप, शरीर पर कई जख्म के निशान

राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दानापुर के धोबी टोला का है.

author-image
Jatin Madan
New Update
death news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दानापुर के धोबी टोला का है. जहां अल सुबह एक नाबालिग की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार में बताया जा रहा कि मृतक राहुल कुमार की उम्र 16 साल की है. मृतक की मां की माने तो राहुल को बैजू नाम के एक लड़का जान से मारने की धमकी दिया करता था. इस डर से वो अपने घर पर ना सोकर अपने दोस्त के घर पर सोया करता था. मृतक की मां बीते देर रात दोस्त के घर पर उसका चचेरा भाई बुलाने गया ये कहकर की तुम्हारी मां के पेट में काफी दर्द हो रहा है. जैसे ही वो घर से बाहर निकला पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसपर वार करना शुरू कर दिया 

Advertisment

अपराधी उसको लेकर पास में चला गया. दोस्त पुलिस के साथ जब खोजने निकला तो उसका शव बरामद किया गया. राहुल के गला रेत कर हत्या (Murder in Patna) की गई थी. इसके अलावे उसके चेहरे पर चाकुओं से भी कई वार किए गए हैं. पूरे शरीर पर चाकुओं के ज़ख्म के निशान हैं. इसके अलावे उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया गया था. दानापुर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट : पंकज राज

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों की बदली सूरत, बच्चे विद्यालय के लिए अब हो रहें बेताब

HIGHLIGHTS

नाबालिग की हत्या से हड़कंप
मरने वाले युवक का नाम राहुल
गला रेतकर की गई है हत्या 
राहुल के शरीर पर कई जख्म के निशान

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Crime News patna police news Patna Murder Case Murder in Patna patna police
      
Advertisment