बिहार में कोरोना के 474 नए मामले, अब तक 1.82 करोड़ नमूनों की जांच

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 474 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 197 मामले शामिल हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Vaccine

बिहार में कोरोना के 474 नए मामले( Photo Credit : IANS)

बिहार में बुधवार को कोरोना से संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,400 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना के लिए 1 करोड़ 82 लाख 27 हजार 119 नमूनों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई, जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से अधिक बनी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिहार में पूर्व विधायक राजनंदन की पत्नी के साथ एक ही चिता पर हुई अंत्येष्टि

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 474 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 197 मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : RJD के 17 विधायकों के संपर्क में रहने के दावे पर बोले नीतीश, सब बेबुनियाद बातें

पिछले 24 घंटों के दौरान 558 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,46,386 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.62 प्रतिशत है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 4,620 सक्रिय मरीज हैं.

यह भी पढ़ें : नए साल के जश्न पर कोरोना का साया, इन बड़े शहरों में कड़े नियम, यहां रहेगा नाइट कर्फ्यू

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,12,472 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 82 लाख 27 हजार 119 नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,393 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Source : IANS

बिहार में कोरोना के मामले बढ़े Bihar Corona case in Bihar bihar corona case Corona in Bihar Bihar News बिहार में कोरोना केस
      
Advertisment