घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की हुई मौत

बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जहर खाने से मां और एक बेटी की मौत हो गई.

बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जहर खाने से मां और एक बेटी की मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Murder

घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की हुई मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और एक बेटी की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के पीछे की वजह घरेलू विवाद विवाद बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7893 पहुंची, अब तक 5767 मरीज हुए ठीक

कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया. घटना में मंजू व उसकी सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई. वहीं, दूसरी पुत्री दिव्या व पुत्र विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड की ताजा खबरें 23 जून 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस के मुताबिक, मंजू के पति विद्या महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पत्नी से विवाद हो गया था. दोपहर के बाद वे खेत पर गए हुए थे और मंजू मिक्च र (दालमोट) में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खा ली और बच्चों को भी खिला दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

Source : IANS

Bihar News Bihar Gaya Police
      
Advertisment