बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7893 पहुंची, अब तक 5767 मरीज हुए ठीक

बिहार में सोमवार को और 228 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,893 तक जा पहुंची.

बिहार में सोमवार को और 228 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,893 तक जा पहुंची.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7893 पहुंची, अब तक 5767 मरीज ठीक( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में सोमवार को और 228 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,893 तक जा पहुंची. राहत की बात यह कि अब तक 5,767 लोग ठीक भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 136 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,767 कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार: महागठबंधन में टूट की आहट, दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगे जीतन राम मांझी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,63,476 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 7,893 हो गई है. रविवार को कुल 6,550 नमूनों की जांच की गई थी. राज्य में कोरोना जांच की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. सिंह ने बताया, 'पिछले 24 घंटों में 136 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,767 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,988 सक्रिय मामले हैं.'

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड की ताजा खबरें 23 जून 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 21 जून को पटना जिले के 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे, इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच गई है. राज्य में तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 5,010 है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Patna Bihar Covid 19
      
Advertisment