30 अपराधियों ने पूर्णिया में मुखिया के घर को लूटा, 4 बम फोड़े, कई राउंड फायरिंग

पूर्णिया के खाड़ी गांव में देर रात अपराधियों मुखिया के घर में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया. अपराधियों ने घर के मेन गेट को भी तोड़ दिया.

पूर्णिया के खाड़ी गांव में देर रात अपराधियों मुखिया के घर में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया. अपराधियों ने घर के मेन गेट को भी तोड़ दिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
purnia news

बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पूर्णिया के खाड़ी गांव में देर रात अपराधियों मुखिया के घर में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया. अपराधियों ने घर के मेन गेट को भी तोड़ दिया. अपराधियों के घर के अंदर प्रवेश करते ही मुखिया और परिवार के लोग शोर मचाने लगे, लेकिन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी के मुंह, हाथ और पैर बांधकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. करीब 40 मिनट तक लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने करीब 4 बम भी फोड़े और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. जानकारी के अनुसार 5 लाख कैश, 3 तोले सोने का जेवर, चांदी का जेवर की लूट की गई है. वारदात के बाद भागते वक्त भी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की.

Advertisment

गांव में दहशत का माहौल
तसलीमुद्दीन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोलियों और बम की आवाज से पूरा गांव थर्रा गया. लोगों ने डर के मारे घर से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं की और अपने घरों में ही दुबके रहे. वहीं, वारदात के बाद मुखिया ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची अमौर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, इस वारदात के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

30 अपराधियों ने बोला धावा
मुखिया साबिर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 30 के संख्या में अपराधी थे. सभी ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है. लगभग 16 अपराधी घर के अंदर घुस गए और बाकी के गेट के बाहर ही खड़े रहे और फायरिंग करते रहे. जिससे गांव को लोग डरे रहे और मदद के लिए घर से बाहर नहीं निकले. मुखिया ने बताया कि किसी अपराधी ने हाथ में राइफल ले रखी थी को किसी के हाथ में पिस्टल थी.

घर में मचाया उत्पाद
मुखिया ने बताया कि अपराधियों ने घर के अंदर घुसते ही मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और फिर हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. उसके बाद अपराधियों ने घर में उत्पाद मचाना शुरू किया और अलमिरा में रखे 5 लाख कैश, 3 तोले सोने के जेवर, चांदी के जेवर और घर के अन्य कई कीमती सामान लूट कर ले गए. जाते समय भी अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई. डर से किसी ने विरोध करने की हिम्मत तक नहीं की. हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि बमबारी और गोलीबारी में कोई हाताहात नहीं हुआ है.

रिपोर्ट : प्रफुल्ल झा

यह भी पढ़ें : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सीएम नीतीश का बयान, देश को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोग

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया में मुखिया के घर से लाखों की लूट
  • बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
  • कई राउंड हवाई फायरिंग भी की

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News purnia news Purnia Police Purnia Crime News Purnia Loot
      
Advertisment