20 हजार रुपये के लिए 3 दोस्तों ने साथी का किया कत्ल, 36 घंटे में आरोपियों तक पहुंची पुलिस

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर महज 20 हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी.

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर महज 20 हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

20 हजार रुपये के लिए 3 दोस्तों ने साथी का किया कत्ल( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर महज 20 हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी. हत्या (murder) के बाद शव को छुपाने की नियत से गांव के ही पास एक पुलिया के किनारे फेंक कर फरार हो गए. दूसरे दिन युवक का शव पुलिया के पास होने की सूचना ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त की. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाइक पर सवार 3 लोगों को रुकने का किया इशारा, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को गोलियों से भून डाला

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के नगर थाना के मुंगेरी टोला गांव निवासी परशुराम शाह के पुत्र 17 वर्षीय बिट्टू शाह की उसी के तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी. मृतक बिट्टू के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपने बेटा को अपहरण करके हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस मामले की जांच की गई.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 3565 लोग संक्रमित हुए, मौतों की संख्या 20 पहुंची

गोपालगंज पुलिस ने घटना के महज 36 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त मृतक बिट्टू के तीन दोस्तों को चाकू और पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तीनों गिरफ्तार युवक नगर थाना के मुंगेली टोला के रहने वाले हैं. अभी तक सिर्फ यही बात सामने आई है कि उनमें पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी के चलते बिट्टू की हत्या कर दी गई. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

यह वीडियो देखें: 

Source : News Nation Bureau

Bihar Gopalganj News shocking news Gopalganj
      
Advertisment