नीतीश कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर, ई-गाड़ी खरीदने पर 1.5 लाख की छूट

बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति मिली है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति मिली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar pic

नीतीश कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति मिली है. अब ई गाड़ी खरीदने पर डेढ़ लाख तक की छूट मिलेगी. दो पहिया वाहन पर टैक्स में छूट दी गई है. सरकार 50 फीसदी टैक्स में राहत देंगी. पहले दस हजार वाहनों के लिए पांच हजार रुपए की सब्सिडी और एससी वर्ग के लाभुकों को 7500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. पहले दस हजार वाहनों पर टैक्स में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी. तीन पहिया यात्री वाहन और माल वाहन में टैक्स में 50 फीसदी की छूट देगी. वहीं, चार पहिया वाहन पर अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर मुकेश कुमार की फिल्मी है लव स्टोरी, पहली नजर में हार बैठे थे दिल

नीतीश कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

पहले दस हजार वाहनों पर 75 फ़ीसदी टैक्स में राहत मिलेगी. इसके अलावा सरकारी सस्थानो में चार्जिंग स्टेशन बनेगा. साथ ही परिवहन विभाग के द्वारा बिहार के 6 प्रमुख नगर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया नगरों के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था, पीएम ई बस सेवा योजना की स्वीकृति मिली है. साथ ही कला संस्कृति युवा विभाग की ओर से पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए 47 करोड़ 91 लाख 45 हज़ार 500 राशि की स्वीकृति मिली है. 

बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की मिली स्वीकृति 

इसके अलावा मोतिहारी में भी 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए 47 करोड़ 77 लाख 20 हज़ार 3 सौ रुपए की राशि को स्वीकृति मिली है. इसके अलावा विधि विभाग में आईटी सवर्ग में 81 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. वहीं, श्रम संसाधन विभाग में विभिन्न कोटि के कुल स्वीकृत 93 पदों में से विभिन्न कोटि के कुल 72 पदों को प्रत्यर्पित कर बिहार राज्य श्रम कल्याण समिति के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होने वाली दसरथ मांझी श्रम व नियोजन अध्यन संस्थान में विभिन्न कोटि के कुल 33 पदों की स्वीकृति मिली हैं. इसके अलावा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में निर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विधायलय में 13 आवासीय विद्यालयों हेतु क्लास 9 से 12 तक के विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर
  • बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की मिली स्वीकृति 
  • ई गाड़ी खरीदने पर डेढ़ लाख तक की छूट

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics news update bihar latest news nitish cabinet bihar cabinet nitish cabinet approbed 23 agenda
Advertisment