बिहार : गया में घर के बाहर बैठे 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
shot dead

बिहार : गया में घर के बाहर बैठे 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : IANS)

बिहार (Bihar) के नक्सल प्रभावित गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन बेनकाब, भारतीय जवानों संग संघर्ष में मारे गए चीनी सैनिक की कब्र मिली

मैगरा के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हरनी गांव में महेंद्र यादव अपने दो मित्रों के साथ घर के बाहर बैठकर बातें कर रहे थे, तभी पांच-छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही महेंद्र यादव और रामदयाल रजक की मौत हो गई जबकि दुलारचंद साव गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: लापता 4 लोगों के डेढ़ साल बाद घर में मिले कंकाल, ऐसे खुला हत्या का राज

उन्होंने बताया कि घायल साह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. इधर घटना से आक्रोषित लोग इमामगंज-डुमरिया सड़क मार्ग को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गया Murder बिहार Bihar Crime
      
Advertisment