दरभंगा में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा

जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव मे मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनका इलाज बिरौल के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव मे मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनका इलाज बिरौल के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
thundering

दरभंगा में वज्रपात से 2 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव में मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनका इलाज बिरौल के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से जगदीश राय की मौत ही गई और रामबलम राय घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिरौल के अंचलाधिकारी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. सरकारी स्तर पर मिलने वाली मदद जल्द ही पीड़ित परिवार को दे दिया जायेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- weather News: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

वज्रपात से 3 लोगों की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी किशोर सुबह करीब 8 बजे घर से एक साथ निकलकर गांव के समीप मुशहरी गाछी गया था. उसी दौरान तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट मे चारो किशोर आ गए. वहीं, वज्रपात से हुई मौत में मृतकों की पहचान लड्डू राम के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा दूसरे मृतक की पहचान अशोक सहनी के 14 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ दो अन्य किशोर भी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टर ने खतरे से बाहर बता रहे हैं. 

पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा

वहीं, कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय जगदीश राय की मौत ही गई और रामबलम राय घायल हो गए. ये दोनों लोग सुबह अपने भैस को चराने के लिए खेत मे गए थे. बिरौल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है और सरकार के आपदा प्रबंधन नियम अनुसार पीड़ित परिवार को चार चार लाख रुपये का मुआवजा शीघ्र ही दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा में तेज बारिश के साथ वज्रपात
  • वज्रपात से 2 लोगों की मौत
  • पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Weather News Patna weather Darbhanga news bihar News bihar Latest news Darbhanga rain
Advertisment