weather News: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

राज्य में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है. वहीं,अब पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
mausam

भारी बारिश की संभावना( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है. वहीं,अब पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बदलते मौसम के चलते ये अलर्ट जारी किया गया. 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में आज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. 

Advertisment

चक्रवाती के कारण ही मौसम में हुआ बदलाव 

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से  हवाएं चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण ही मौसम में ये बदलाव हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: पटना के इस अपार्टमेंट में चल रहा था जाली नोटों का धंधा, 1.5 लाख नकली नोटों का बंडल बरामद

आंधी तूफान में कई झुग्गी झोपड़ी गिर गए

आज सीवान में तेज आंधी और तूफान ने अहले सुबह लोगों को जगा कर रख दिया. नींद में लोग सोए अचानक से जाग गए. हालांकि इस तेज आंधी, तूफान और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई झुग्गी झोपड़ी आंधी तूफान में गिर भी गए हैं. तस्वीरें में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे तेज आंधी और तूफान ने लोगों के घरों को बर्बाद कर दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • बदलते मौसम के चलते ये अलर्ट किया जारी
  • 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी 
  • आंधी तूफान में कई झुग्गी झोपड़ी गिर गए

Source : News State Bihar Jharkhand

Weather Update Meteorological Department Bihar News Weather News
      
Advertisment