बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस का संक्रमण अब नए इलाकों में भी फैल रहा है. बिहार के अलग-अलग जिलों से रविवार को कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 18 नए संक्रमित मरीजों में 7 मरीज जहां सहरसा के हैं, वहीं 7 मरीज मधेपुरा से हैं. इसके अलावा दरभंगा से दो तथा अररिया व बेगूसराय से एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सुशील मोदी का बड़ा हमला, लालू खुद बिहारियों की मुसीबत और शर्मिदगी के सियासी गुनहगार
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 34,150 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में अभी तक संक्रमित 318 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने लौट गए हैं. संक्रमित लोगों में से पांच की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: मजदूरों के रेलभाड़े पर दिल्ली और बिहार में संग्राम, केसी त्यागी ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
कोरोना वायरस का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है. शनिवार को सात जिलों में कोरोना के 32 नए मरीज मिले थे, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 611 तक पहुंच गई थी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 37 जिलों में सबसे अधिक 104 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि रोहतास में 59, पटना में 52, बक्सर में 56 मामले प्रकाश में आए हैं.
यह वीडियो देखें: