/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/transfer-posting-38.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा एक आईएएस का भी तबादला किया गया है. तबादले के क्रम में आशुतोष कुमार वर्मा नवादा के नए डीएम बनाये गये हैं. नवादा मौजूदा डीएम उदिता सिंह के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण आशुतोष वर्मा को नवादा का नया डीएम बनाया गया है. उदिता सिंह ने सरकार को अवकाश अपने अवकाश को लिए आवेदन दे रखा था सरकार की तरफ से उनका अवकाश स्वीकृत कर लिया गया है. 2010 बैच के आईएएस अफसर आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का डीएम बनाया गया है. बीपीएस अधिकारियों और आईएएस आशुतोष वर्मा के तबादले से जुड़ी अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-जल्द ही चूर होगा नीतीश कुमार का अहंकार: विजय सिन्हा
तबादले के क्रम में बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों में से मुंगेर के DDC संजय कुमार को अररिया का DDC बनाया गया है. बिहार राज्य आवास बोर्ड के सचिव अजीत कुमार सिंह पटना को मुंगेर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का जिम्मा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ना पासवर्ड.. ना OTP: ग्रेजुएट 'फ्रॉड वाली' ATM में करती थी कांड, काजल-स्वीटी ने लोगों को लगाई 5 लाख की चपत, ऐसे निकाली जाती थी रकम
इसके अलावा लोक संवाद एवं ब्रांड, बिहार उप मिशन निदेशक. बिहार विकास मिशन, मंत्रिमंडल सचिवालय सोमेश बहादूर माथुर को बेगूसराय का DDC नियुक्त किया गया है. अररिया के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को औरंगाबाद का अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-अहंकारी है मोदी सरकार, बिहार को नहीं दे रही उसका अधिकार: RJD
इसके अलावा सीतामढ़ी के अपर समाहर्ता मुमताज आलम अब सारण के अपर समाहर्ता बनाए गए हैं. वहीं, गोपालगंज के अपर समाहर्ता संजय कुमार अब अरवल भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें-BJP पर लाठीचार्ज मामले में एक्शन में आई पार्टी, मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव पर केस दर्ज
देखिये तबादले की पूरी लिस्ट:
HIGHLIGHTS
- बिहार में कई अधिकारियों का तबादला
- 1 आईएएस अफसर का तबादला
- 18 बीपीएस अफसरों का तबादला
- आशुतोष कुमार वर्मा बने नवादा के नए DM
Source : News State Bihar Jharkhand