/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/30/begusarai-news-22.jpg)
1.5 साल का मासूम गंभीर बीमारी से ग्रस्त( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
अब तक आपने कई तरह की बीमारियों के संबंध में सुना होगा और देखा होगा, पर क्या आपने ऐसी बीमारी के बारे में कभी सुना है, जिसमें इंसान खुद का बॉडी पार्ट ही चबा डालें. एक डेढ़ साल का बच्चा ऐसा है, जो अपने ही शरीर के अंगों को चबा जाता है. यह आपको सुनने में काफई अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह वाक्या बेगूसराय का है, जहां एक मासूम बच्चा अपनी अंगुली, जीभ और होंठ को चबा चुका है. उसकी हालत ऐसी है कि अब तक डॉक्टर भी इसका कोई समाधान नहीं ढूंढ पाए हैं. रूह में सिहरन पैदा करने वाला यह रोग बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल से सामने आया है, जहां एक बच्चा इस जटिल बीमारी से जूझ रहा है. मासूम का नाम लक्ष्य कुमार है और वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है.
यह भी पढ़ें- दहशत में बेगूसराय, डकैतों ने ज्वैलर्स शॉप के साथ ही कई जगहों पर डाला डाका
बीमारी में बच्चे ने खाया अपना ही बॉडी पार्ट
माता-पिता हर हाल में अपने इकलौते बेटे को बचाना चाहते हैं, इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ मासूम के मां-बाप तांत्रिकों से झाड़फुंक भी करा रहे हैं. वह किसी भी तरह से बस अपने बेटे की जान बचाना चाहते हैं. मासूम की मां ने बताया कि डेढ़ साल की उम्र में बीते दो माह से बच्चे में ये लक्षण प्रबल रूप से देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पटना सहित कई अन्य चिकित्सकों को दिखा चुके हैं और थक हारकर बेगूसराय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण कुमार से इलाज करा रहे हैं.
मासूम की दुर्दशा देख डॉक्टर हैरान
इस जानलेवा रोग के संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि अपने पढ़ाई के दौरान लेस्क निहान सिंड्रोम नामक बीमारी के बारे में सिर्फ पढ़ा था, लेकिन अपने करियर में पहली बार ऐसे मरीज से मिला हूं. डॉक्टर ने बच्चे की दुर्दशा देख गहरी चिंता जताई है और बताया कि यह अनुवांशिक बीमारी है. इस बीमारी का कोई समुचित इलाज नहीं है, बस मौत के समय की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. अबतक बच्चा अपनी नीचे की होंठ, जीभ और एक अंगुली के कुछ भागों को खा चुका है. इसलिए इससे बचने के लिए बच्चे के मुंह में निडिल डाला गया है ताकि वह उसके सहारे भोजन कर सके. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
HIGHLIGHTS
- 1.5 साल का मासूम गंभीर बीमारी से ग्रस्त
- चबा डालता है अपने ही शरीर का अंग
- मासूम की दुर्दशा देख डॉक्टर हैरान
Source : News State Bihar Jharkhand