कैमूर जिले के पूरब पोखरा भभुआ के पास तालाब में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. मृत किशोर मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के खुर्दा गांव के गीद्यानंद यादव का पुत्र विवेक कुमार यादव बताया जा रहा है. मृतक पिछले 2 महीने से भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के घर रह रहा था. गुरुवार को पूर्व विधायक के घर के सामने के पोखरे में वह नहाने गया था, जिसमें वह डूब गया. जैसे ही नजर आसपास के लोगों की उस पर पड़ी, उन्होंने दौड़कर तालाब में छलांग लगा दी. जिसके बाद बच्चे को पोखर से बाहर निकाला और उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर गए, जहां चिकित्सक के उपचार के दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृत किशोर भभूआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के ससुराल का बताया जा रहा है. जिसका अक्सर उनके आवास पर आना-जाना लगा रहता था. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है.
भभूआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा मेरे ससुराल मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के खुर्दा गांव का रहने वाला है. जिसका मेरे यहां आना जाना लगा रहता था. मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद वह देखरेख में आया हुआ था. वह कभी तालाब में जाता भी नहीं था. आज पता नहीं किस वजस से नहाने के लिए घर के आगे तालाब में चला गया. आसपास के लड़कों द्वारा उसे बाहर निकाला गया तो वह उनके सहारे बाहर बैठा भी, फिर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के उपचार के दौरान ही किशोर की मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- तालाब में डूबा 15 वर्षीय किशोर
- उपचार के दौरान युवक की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand