बिहार में कोविड-19 संक्रमण के 13 नए मामले आए, रोगियों की संख्या बढकर 563 हुई

बिहार (Bihar) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हो गयी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona test

बिहार में कोविड-19 के 13 नए मामले, रोगियों की संख्या बढकर 563 हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि समस्तीपुर जिले में छह, दरभंगा में तीन, सहरसा में दो और सुपौल एवं कटिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि इनमें से 12 बिहार के बाहर से आए हैं और आने के बाद से ही पृथक-वास में रखे गए हैं. बिहार के 38 जिलों में से 35 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उद्योग और व्यापार जगत को जीएसटी में दी गई बड़ी राहत, मोदी ने कही यह बात

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद में 14, बेगूसराय एवं भागलपुर में 13-13, पश्चिम चंपारण में 11, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण एवं दरभंगा में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढ़ी छह-छह, जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय एवं नवादा में चार-चार, बांका, शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो तथा शेखपुरा, किशनगंज एवं सुपौल में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.

यह भी पढ़ें: बारातियों के साथ 45 दिनों से ससुराल में फंसा है दूल्हा, लगाई मदद की गुहार

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 31693 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 246 मरीज ठीक हुए हैं. गौरतलब है कि 21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी एक मरीज एवं 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में तथा एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एवं बृहस्पतिवार को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी एक वृद्ध की मौत हो गयी थी.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Bihar Corona Virus Patna
      
Advertisment