Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में भागलपुर के 12 लोग अभी भी लापता, परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल

भागलपुर के 12 लोग बाहर कमाने गए और रेल हादसा में लापता हो गए हैं. दरअसल, उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं. भागलपुर जिले से अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
odisa

रोते - बिलखते परिजन ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में पलायन की स्थिति ऐसी है कि लोग परिवार को छोड़कर बिहार से बाहर कमाने जाते हैं, लेकिन कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं और परिवार से बिछड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ भागलपुर में फिर हुआ है. भागलपुर के 12 लोग बाहर कमाने गए और रेल हादसा में लापता हो गए हैं. दरअसल, उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं. भागलपुर जिले से अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Sex Racket: सीतामढ़ी में राजस्थान के सेक्स रैकेट का खुलासा, 4 लोग गिरफ्तार

सभी को अपनों का है इंतजार

भागलपुर कहलगांव के सनोखर थाना क्षेत्र के संथाली टोला अगहिया से मजदूरी करने चेन्नई जा रहे 6 लोग हादसे के बाद लापता हैं. वहीं, सन्हौला थाना क्षेत्र के महियमा के चार व पीरपैंती का एक युवक लापता है. घटना के बाद सनोखर थाना क्षेत्र के अगहिया गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरा इलाका गमगीन है. परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है. लापता युवक के परिजन उनकी सकुशल वापसी को लेकर जहां ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन से अपने परिजनों के सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं. सभी को अब अपनों के आने का इंतजार है. इसके साथ ही उनके मन में एक डर भी है.  

रिपोर्ट - आलोक कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • भागलपुर से अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना
  • बालासोर रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जा चुकी है जान
  • परिजनों के सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं लोग

Source : News State Bihar Jharkhand

balasore-train-accident odisha-train-accident train accident in Balasore train accident in odisha Bihar News
      
Advertisment