Bihar News: अररिया में भीषण आग की चपेट में आए 12 घर, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

अररिया जिले में देर रात लगी भीषण आग में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना भरगामा प्रखण्ड अन्तर्गत बीरनगर बीसरिया पंचायत के बीसरिया गांव की बताई जा रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Araria fire

हादसे में 3 बच्चे की दर्दनाक मौत, एक झुलसा( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

अररिया जिले में देर रात लगी भीषण आग में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना भरगामा प्रखण्ड अन्तर्गत बीरनगर बीसरिया पंचायत के बीसरिया गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हल्की सी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करते करते करीब 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ लोग अपने घरों में सो रहे थे. हादसे में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar in Bihar: 3 लाख स्क्वायर फीट एरिया, जर्मन टेक्नोलॉजी का पंडाल, जानिए कथा कार्यक्रम की हर जानकारी

गांव में मातम का माहौल

आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. लोग आग को बुझाने के लिए प्रयास करते दिखे. पूरे गांव में अफरा तफरी फैल गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पर SDPO भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ फारबिसगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है. मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: RJD ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - धर्म की आड़ में लोगों को भड़काने का करते हैं काम

HIGHLIGHTS

  • आग की चपेट में आए 12 घर
  • हादसे में 3 बच्चे की दर्दनाक मौत, एक झुलसा
  • शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका
  • दमकल की मदद से आग पर पाया काबू
  • आग लगने की सूचना पर पहुंचे SDPO

Source : News State Bihar Jharkhand

Araria fierce fire Araria Police Araria News Bihar News
      
Advertisment