कटिहार में 100 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, SP ने स्टार लगाकर दी बधाई

बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा कटिहार जिले के विभिन्न थाना में तैनात 100 पुलिस अधिकारियों का प्रोन्नत किया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katihar news

कटिहार में 100 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा कटिहार जिले के विभिन्न थाना में तैनात 100 पुलिस अधिकारियों का प्रोन्नत किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारी के कंधे पर स्टार लगा कर उन्हें बधाई दी. बता दें कि मंगलवार को कटिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रोन्नति पाने वाले, मनीष कुमार रजक, राजीव कुमार झा, अंजय अमन, मनुतोष कुमार, इजहार आलम, उमेश पासवान आदि सहित 100 पुलिस अधिकारी को स्टार लगा कर उन्हें शुभकामनाएं दी. एसपी ने कहा कि कटिहार जिला के 14 पीटीसी पास सिपाही को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, ASI बनाया गया. 59 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को SI पुलिस अवर निरीक्षक बनाया गया और 27 पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर बनाया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में आर-पार, क्या बिहार में समय से पहले होंगे चुनाव?

जिले के विभिन्न थाना में तैनात 100 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

इन सभी पुलिस अधिकारियों का आज पुलिस कार्यालय कटिहार में प्रोन्नति सम्मान समझ रखा गया है, जिसमें सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामना देते हुए कहा कि प्रमोशन व्यक्ति के किये गए कार्यों का फल होता है. एसपी जितेंद्र कुमार ने सभी को बधाई दी. ईमानदारी और निष्ठा से काम करें.

यह भी पढ़ें- सीवान में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल

उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिस अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हुए पुलिस विभाग का मान बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक से निरीक्षक इंस्पेक्टर बनने के बाद तरक्की पाने वाले पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. वहीं, प्रमोशन पाने के बाद पुलिस पदाधिकारी में खुशी का माहौल है. पुलिस महकमे में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • 100 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
  • पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
  • पुलिस पदाधिकारी में खुशी का माहौल
  • तरक्की के बाद बढ़ी जिम्मेदारियां

Source : News State Bihar Jharkhand

Katihar 100 police promotion Katihar SP bihar latest news Katihar News
      
Advertisment