Assam: दिसपुर के साथ ये शहर भी होगा असम की राजधानी, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने की घोषणा

Assam Second Capital: जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बाद अब असम भी देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनकी दो शहरों में राजधानियां हैं. दिसपुर के अलावा अब डिब्रूगढ़ भी असम की राजधानी होगा.

Assam Second Capital: जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बाद अब असम भी देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनकी दो शहरों में राजधानियां हैं. दिसपुर के अलावा अब डिब्रूगढ़ भी असम की राजधानी होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Himanta Biswa Sarma 27 Jan

असम की भी होंगी दो शहरों में राजधानी Photograph: (Social Media)

Assam Second Capital: भारत में कई राज्यों की दो शहरों में राजधानियां हैं. इसमें अब असम का नाम भी जुड़ने जा रहा है. दरअसल, असर के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ को असम की दूसरी राजधानी बनाने का एलान किया है. अभी असम की राजधानी दिसपुर है लेकिन जल्द ही असम की दो राजधानियां हो जाएंगी. इसके साथ ही डिब्रूगढ़ को राज्य की दूसरी राजधानी के तौर पर विकसित किया जाएगा.

Advertisment

सीएम सरमा ने ये कदम प्रशासनिक कार्यों को समान रूप से लागू करने और कनेक्टिविटी में सुधार करने के उद्देश्य से उठाया है. देश के कई राज्यों की दो शहरों में राजधानियां है. जिनमें महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का नाम भी शामिल है. सीएम सरमा ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी के तौर पर विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि देश के कई राज्यों में ये सिस्टम है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संगम में किया पवित्र स्नान

राजधानी के रूप में विकसित होगा डिब्रूगढ़

सीएम सरमा ने कहा कि डिब्रूगढ़ को अगले तीन सालों के भीतर राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में डेवलप किया जाएगा. जिससे प्रशासनिक कार्यों को अधिक समान रूप से लागू किया जा सकेगा. साथ ही इससे राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं इससे राज्य की विविध आबादी की जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में असम की राजधानी शिलॉन्ग होती थी.  साल 1972 में मेघालय का गठन हुआ. उसके बाद 1973 में असम की राजधानी को गुवाहाटी से आधिकारिक तौर पर दिसपुर स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: UCC in Uttarakhand: यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने लॉन्च किया पोर्टल

देश के इन राज्यों की भी हैं दो राजधानियां

बता दें कि असम ही देश का दो राजधानियों वाला राज्य नहीं बनने जा रहा. बल्कि कई राज्यों की पहले से ही दो राजधानियां हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है. बता दें कि किसी भी राज्य की दो शहरों में राजधानी बनने के पीछे सरकार का उद्देश्य होता है सरकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिले. इससे पूरे जिले में भी विकास होता है. क्योंकि राजधानी बनने के बाद उस शहर में कई तरह के काम शुरू होते हैं. और लोगों को भी इसका लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें: AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने दी ये 15 गारंटियां

assam Assam News Assam CM Himanta Biswa state news Assam Chief Minister Himanta Vishwa Sharma Dibrugarh state News in Hindi
      
Advertisment