/newsnation/media/media_files/2025/06/21/international-yoga-day-2025-6-2025-06-21-12-58-34.png)
International Yoga Day File Photos
International Yoga Day 2025: हर साल 21 जून 2025 को यानी आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग का कितना महत्व है. योग न केवल शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है, बल्कि तनाव को भी कम करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा है कि योग को सिर्फ एक दिन की पहल नहीं, बल्कि हर रोज की आदत बनाएं ताकि हम शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत बन सकें. हमें निरोगी जीवन के लिए रोजाना योग करना चाहिए...
सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। योग को सिर्फ एक दिन की पहल नहीं, बल्कि हर रोज़ की आदत बनाएं ताकि हम शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से मज़बूत बन सकें। निरोगी जीवन के लिए प्रतिदिन योग करें। #YogaDay2025
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 21, 2025
इसके अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कही कि योग सिर्फ एक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आत्मा, शरीर और मन का संतुलन है. आइए, हम सब मिलकर स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर कदम बढ़ाएं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। योग सिर्फ़ एक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आत्मा, शरीर और मन का संतुलन है। आइए, हम सब मिलकर स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ। #YogaDay2025pic.twitter.com/AleRSlxeSz
— Atishi (@AtishiAAP) June 21, 2025
साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि आइए हम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं.
ਕੌਮਾਂਤਰੀ ਯੋਗਾ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਆਓ ਯੋਗ ਨੂੰ ਸਰੀਰਕ ਅਤੇ ਮਾਨਸਿਕ ਤੰਦਰੁਸਤੀ ਲਈ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਆਪਣੇ ਜੀਵਨ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਬਣਾਈਏ। pic.twitter.com/8tpNrid3mz
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 21, 2025
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Tension Live: इजरायल-ईरान के बीच जंग जारी. रात भर तेल अवीव पर बरसी मिसाइलें
ये भी पढ़ें: खामेनेई का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान! ईरान का असली हमला अभी बाकी है