/newsnation/media/media_files/2025/07/13/tamil-nadu-goods-train-fire-2025-07-13-11-54-13.jpg)
डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बों में लगी आग Photograph: (ANI)
Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां डीजल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बों में भीषण आग लग गई. जिससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन चेन्नई से डीजल भरकर मुंबई जा रही थी. तभी तिरुवल्लूर के पास एक डिब्बे में अचानक से आग लग गई. कुछ ही देश में आग ने कई डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
दक्षिण रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके बाद दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बों में लगी ये आग ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बों तक फैल गई. जिससे रेलवे परिचालन में भारी व्यवधान हुआ है. दक्षिण रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं. अपडेट और सहायता के लिए, कृपया निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें: 044-25354151, 044-24354995."
#WATCH | Tamil Nadu: Freight train carrying diesel catches fire near Tiruvallur. Efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/1F1lNXt8SS
— ANI (@ANI) July 13, 2025
आग लगने के बाद रेलवे ने काटी विद्युत सप्लाई
इस घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए इस रूट पर विद्युत सप्लाई को काट दिया. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात और सुरक्षा उपायों के चलते ओएचई बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और चेन्नई-अरक्कोणम खंड पर सभी ईएमयू लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गईं हैं. घटनास्तर से सामने आए कुछ वीडियो में मालगाड़ी पर एक डीजल टैंकर से भीषण आग की लपटों में निकलती दिख रही हैं. जिससे घना काला धुआं उठ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
In connection will fire mishap of a goods train near Tiruvallur, passengers seeking guidance/assistance are requested to contact Helpline numbers given below
— Southern Railway (@GMSRailway) July 13, 2025
📞 044-25354151
📞 044-24354995#SouthernRailway
मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ अग्निशमन और बचाव दल ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है और जल्द से जल्द सामान्य ट्रेन संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: कसाब को फांसी चढ़ाने वाले वकील को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेट, इन लोगों को भी किया मनोनीत
ये भी पढ़ें: बिहार SIR में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग, ECI ने जांच के बाद नाम शामिल न करने का दिया संकेत