Tamil Nadu: डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बों में लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रविवार को डीजल से भरी एक मालगाड़ी के कई डिब्बों में भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन मालगाड़ी के कई डिब्बे जलकर खाक हो गए.

Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रविवार को डीजल से भरी एक मालगाड़ी के कई डिब्बों में भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन मालगाड़ी के कई डिब्बे जलकर खाक हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tamil Nadu Goods Train Fire

डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बों में लगी आग Photograph: (ANI)

Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां डीजल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बों में भीषण आग लग गई. जिससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन चेन्नई से डीजल भरकर मुंबई जा रही थी. तभी तिरुवल्लूर के पास एक डिब्बे में अचानक से आग लग गई. कुछ ही देश में आग ने कई डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Advertisment

दक्षिण रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके बाद दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बों में लगी ये आग ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बों तक फैल गई. जिससे रेलवे परिचालन में भारी व्यवधान हुआ है. दक्षिण रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं. अपडेट और सहायता के लिए, कृपया निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें: 044-25354151, 044-24354995."

आग लगने के बाद रेलवे ने काटी विद्युत सप्लाई

इस घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए इस रूट पर विद्युत सप्लाई को काट दिया. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात और सुरक्षा उपायों के चलते ओएचई बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और चेन्नई-अरक्कोणम खंड पर सभी ईएमयू लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गईं हैं. घटनास्तर से सामने आए कुछ वीडियो में मालगाड़ी पर एक डीजल टैंकर से भीषण आग की लपटों में निकलती दिख रही हैं. जिससे घना काला धुआं उठ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ अग्निशमन और बचाव दल ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है और जल्द से जल्द सामान्य ट्रेन संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: कसाब को फांसी चढ़ाने वाले वकील को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेट, इन लोगों को भी किया मनोनीत

ये भी पढ़ें: बिहार SIR में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग, ECI ने जांच के बाद नाम शामिल न करने का दिया संकेत

INDIAN RAILWAYS Tamil Nadu News In Hindi Train Fire Goods Train Train Accident
      
Advertisment