Cyclone Ditwah: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

Cyclone Ditwah: दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से चक्रवात दित्वा का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. राज्य में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके चलते चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है.

Cyclone Ditwah: दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से चक्रवात दित्वा का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. राज्य में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके चलते चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
chennai rains

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद Photograph: (ANI)

Cyclone Ditwah: चक्रवात दित्वा ने तमिलनाडु समेत दक्षिण के राज्यों में भारी तबाही मचाई. इसका कहर अभी भी देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में स्कूल और कॉलेजों आज भी बंद हैं. इन जिलों के जिला अधिकारियों ने सोमवार देर रात स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया.

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन तीनों जिलों के जिला कलेक्टर ने घोषणा की है कि मौसम संबंधी चेतावनी के चलते जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 2 दिसंबर को बंद रखा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और जलभराव की संभावना के बीच छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है.

लोगों को सतर्क रहने के निर्देश

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बात प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने कहा है कि स्थानीय लोग जबतक जरूरी ना हो यात्रा करने से बचें. तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन ने रविवार को बताया कि चक्रवात दित्वा के कारण तमिलनाडु में हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है.

चेन्नई और आसपास के जिलों में हुई भारी बारिश

इससे पहले सोमवार को चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में लगातार बारिश हुई. जिससे सड़कें, राजमार्ग और निचले इलाके जलमग्न हो गए. यही नहीं कई रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया. वहीं में हुई भारी बारिश के चलते वेलाचेरी स्थित एजीएस कॉलोनी में भी पानी भर गया. जबकि शहर में एक कार डूब गई और पूनमल्ली में अचानक जलभराव के कारण एक सरकारी बस फंस गई.

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का खतरा, दक्षिण में दित्वाह तूफान की दस्तक, कई राज्यों में अलर्ट जारी

शहर के काठीपारा फ्लाईओवर सहित कई इलाकों से यातायात जाम की खबरें भी सामने आईं. एक अधिकारी ने बताया कि अचानक जलभराव और सर्विस रोड पर कुछ गड्ढों के कारण वाहन पानी में डूब गए. इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के निकट बने चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah highlights: साइक्लोन 'दित्वा' के चलते श्रीलंका में 334 लोगों की गई जान, सैकड़ों अब भी लापता

Cyclone Ditwah
Advertisment