Cyclone Ditwah highlights: साइक्लोन 'दित्वा' के चलते श्रीलंका में 334 लोगों की गई जान, सैकड़ों अब भी लापता

Cyclone Ditwah Highlights: दक्षिण भारत में दित्वा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरों का खतरा है.

Cyclone Ditwah Highlights: दक्षिण भारत में दित्वा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरों का खतरा है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Cyclone-Ditwah

Cyclone Ditwah  Highlights: दक्षिण भारत में दित्वा चक्रवात ने तबाही शुरू कर दी है. श्रीलंका में भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद यह तूफान तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कहर बरपा रही है. आज (1 दिसंबर) इन क्षेत्रों में हवाएं 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. राहत और बचाव टीमें अलर्ट पर हैं. यहां आप चक्रवाती तूफान दित्वा से जुड़ी पल-पल की सारी अपडेट्स देख सकते हैं.

Advertisment

तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में भारी बारिश जारी है. पिछले दो दिनों में अकेले नागपट्टिनम जिले में 30 सेमी बारिश दर्ज की गई है. पुडुचेरी में भी चक्रवात दित्वाह के आगे बढ़ने के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तटीय इलाकों में उच्च ज्वार और बारिश का असर देखने को मिल सकता है.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य भर में 6,000 राहत शिविर बनाए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने चक्रवात प्रभावित इलाकों में लोगों के रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाए हैं. अभी तक, हमने पूरे तमिलनाडु में 6,000 शिविर स्थापित किए हैं, लेकिन लोग बहुत कम संख्या में आ रहे हैं… बारिश (बादल) अब रामनाथपुरम जिले से तटीय जिलों की ओर बढ़ रही है, और बारिश का ज्यादा असर नहीं हुआ है.’

  • Dec 01, 2025 11:33 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: श्रीलंका में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया

    Cyclone Ditwah Live Updates: श्रीलंका के कोलंबो स्थित बंदरनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों का आखिरी जत्था 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत सकुशल घर लौट आया है. भारतीय वायुसेना के विमान से 104 फंसे हुए भारतीय यात्री आज सुबह करीब 6:30 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचे. 



  • Dec 01, 2025 10:58 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: श्रीलंका में 334 लोगों की गई जान

    Cyclone Ditwah Live Updates: ANI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में आए साइक्लोन दित्वाह ने 334 लोगों की जान ले ली और 370 लोग अब भी लापता हैं.



  • Dec 01, 2025 09:40 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: चेन्नई में भारी बारिश

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात दित्वा के बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हुई. 



  • Dec 01, 2025 09:23 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु की राजधानी में दित्वाह का असर

    Cyclone Ditwah Live Updates: साइक्लोन दित्वाह के बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर तेज हवाएं, हाई टाइड और तबाही की लहर देखी गई.



  • Dec 01, 2025 08:41 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तिरुवल्लूर जिले में हुई भारी बारिश

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात दित्वाह के चलते तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में भारी बारिश हुई. ऐसे में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली. आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.



  • Dec 01, 2025 07:41 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात का अब भी दिख रहा असर

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात 'दित्वाह' के बाद पुडुचेरी के गांधी बीच पर दिखा असर, बाद में हुई हल्की बूंदाबांदी.



  • Dec 01, 2025 07:25 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: इन इलाकों में हो रही भारी बारिश

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात दित्वा के कारण, अगले कुछ घंटों तक कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों तथा पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.



  • Dec 01, 2025 07:22 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात दित्वा के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. सरकार द्वारा कहा गया है कि समुद्र में उतरे मछुआरों को एक दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए.



  • Dec 01, 2025 07:11 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: पुडुचेरी में आज बंद रहेंगे सारे स्कूल

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु के पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवायम ने कहा कि भारी बारिश की वजह से एक दिसंबर को सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही है.



  • Nov 30, 2025 17:30 IST

    पुडुचेरी पहुंचा चक्रवात दितवाह, कैसा दिखा असर?

    Cyclone Ditwah Update: चक्रवात दितवाह पुडुचेरी पहुंच चुका है, जिसके साथ ही पुडुचेरी बंदरगाह पर तूफान की चेतावनी संख्या पांच फहरा दी गई है. चक्रवात के केंद्र पुडुचेरी के निकट पहुंचने पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है.



  • Nov 30, 2025 13:12 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु में तूफान के कारण लिया गया ये फैसला

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण 54 उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं. पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साइक्लोन के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई. सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सभी स्कूल कॉलेजेस बंद है. तमिलनाडु के तटीय जिलों में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत 28 से ज्यादा डिजास्टर रिस्पांस टीम्स को तैनात किया गया है.



  • Nov 30, 2025 13:08 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु पहुंचा चक्रवाती तूफान

    Cyclone Ditwah Live Updates: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दित्वा तेजी से तमिलनाडु और पुुडुचेरी की तरफ बढ़ रहा है जो आज ही तटों से टकराएगा जिसे देखते हुए कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया. तमिलनाडु में बारिश का दौर शुरू भी हो चुका है. 



  • Nov 30, 2025 12:47 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: मंदिर में भरा पानी

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण, जो पास आ रहे साइक्लोन दित्वा की वजह से है, अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह के बाहर बारिश का पानी जमा हो गया है.



  • Nov 30, 2025 12:06 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु के नागपट्टिनम में साइक्लोन दित्वा के चलते ऊंची लहरों और अशांत हालात की वजह से मछुआरों को IMD ने समुद्र में न जाने की सलाह दी है, इसलिए नावें खड़ी हैं. IMD के मुताबिक, साइक्लोनिक स्टॉर्म दित्वा के अगले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. 



  • Nov 30, 2025 11:41 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: साइक्लोन दित्वा का दिख रहा असर

    Cyclone Ditwah Live Updates: साइक्लोन दित्वा का असर बढ़ने से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाएं और समुद्र में अशांत हालात देखे गए. वीडियो में आप इसका असर साफ देख सकते हैं.



  • Nov 30, 2025 11:11 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: चक्रवात दित्वा को लेकर सांइटिस्ट ने दी जानकारी

    Cyclone Ditwah Live Updates: साइक्लोन 'दित्वा' पर IMD के सीनियर साइंटिस्ट आनंद कुमार दास ने कहा, “आज और कल, यह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर असर डालेगा” यह हवा, जो अभी 70-80 kmph की रफ्तार से चल रही है और 90 kmph तक पहुंच सकती है, धीरे-धीरे धीमी होकर 60-70 kmph हो जाएगी. शाम तक, यह 50 से 60 kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके बाद, उत्तरी तमिलनाडु के तटीय एयर बेल्ट पर ज्यादातर बहुत भारी बारिश होगी, और दक्षिणी तटीय इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. आज राहत के कोई संकेत नहीं हैं, क्योंकि यह तट के साथ उत्तर की ओर बढ़ेगा, और शाम तक, यह समुद्र में चेन्नई के पास होगा. आज पूरे दिन बारिश जारी रहेगी, और यह कल दक्षिणी तटीय इलाकों में होगी. तेलंगाना के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.”



  • Nov 30, 2025 10:44 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के कई हिस्सों में बारिश हुई

    Cyclone Ditwah Live Updates: IMD के अनुसार, साइक्लोनिक स्टॉर्म दित्वा के अगले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते हुए, साइक्लोनिक स्टॉर्म आज, 30 नवंबर की दोपहर और शाम तक तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से कम से कम 70 km और 30 km की दूरी पर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर केंद्रित होगा.



  • Nov 30, 2025 10:41 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में हुई भारी बारिश

    Cyclone Ditwah Live Updates:आंध्र प्रदेश: साइक्लोन दित्वा को देखते हुए जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश की वजह से सोमशिला जलाशय में बाढ़ का पानी तेजी से भर गया है. इस वजह से, पेन्ना नदी बाढ़ के बढ़े हुए पानी के साथ तेजी से बह रही है.



  • Nov 30, 2025 09:52 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु में IMD ने डेंजर सिग्नल किया जारी

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु- इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने साइक्लोन दित्वा को देखते हुए डेंजर सिग्नल नंबर 5 (D-V) जारी किया है. सिग्नल 5 का मतलब है कि हल्की या मीडियम इंटेंसिटी वाला एक साइक्लोनिक स्टॉर्म कोस्ट को पार करेगा, जो पोर्ट को अपनी बाईं ओर रखेगा. IMD के अनुसार, साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह के अगले 24 घंटों में नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी कोस्ट के पैरेलल लगभग नॉर्थ की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. 



  • Nov 30, 2025 09:47 IST

    Cyclone Ditwah Live Updates: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुई भारी बारिश

    Cyclone Ditwah Live Updates: IMD के मुताबिक, साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह के अगले 24 घंटों में नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते हुए, साइक्लोनिक स्टॉर्म आज, 30 नवंबर की दोपहर और शाम तक तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से कम से कम 70 km और 30 km की दूरी पर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर केंद्रित होगा.



IMD Weather Update Cyclone Ditwah Cyclone Ditwah Live Updates
Advertisment