Air India: कोलंबो से चेन्नई आ रहे एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, फ्लाइट में सवार थे 158 यात्री

Air India Flight: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से चेन्नई आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. इस बात की जानकारी विमान के चेन्नई में लैंड करने के बाद पता चली. उसके बाद विमान की वापसी वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया.

Air India Flight: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से चेन्नई आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. इस बात की जानकारी विमान के चेन्नई में लैंड करने के बाद पता चली. उसके बाद विमान की वापसी वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Air India Flight

एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी Photograph: (Social Media)

Air India Flight: एयर इंडिया की कोलंबो से चेन्नई आ रही फ्लाइट से पक्षी के टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने के बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि विमान में कुल 158 यात्री सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक, विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया.

Advertisment

चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद विमान से पक्षी के टकराने के बारे में पता चला. उसके बाद इस विमान की अगली उड़ान को रोक दिया गया. उसके बाद एयर इंडिया के इंजीनियरों ने गहन निरीक्षण किया. इस घटना के कारण, एयरलाइन ने अपनी वापसी की उड़ान को रद्द कर दिया. चेन्नई से  कोलंबो जाने वाली फ्लाइट को 137 यात्रियों को लेकर उड़ान भरनी थी लेकिन फ्लाइट के कैंसिल होने की वजह से दूसरे विमान की व्यवस्था कर उन्हें कोलंबो के लिए रवाना किया गया.

दो दिन पहले अमृतसर बर्मिंघम फ्लाइट में आई थी तकनीकी खराबी

बता दें कि हाल के दिनों में एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स में तकनीकी समस्या की खबरें सामने आई है. 4 अक्टूबर को अमृतसर और बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी टर्बाइन प्रणाली अचानक से एक्टिवेट हो गई थी. जिसे राम एयर टर्बाइन (RAT) कहा जाता है. हालांकि विमान ने बर्मिंघम में सुरक्षित लैंडिंग कर ली. उसके बाद वापसी की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था.

एयर इंडिया के मुताबिक, फ्लाइट संख्या AI117 के संचालन दल ने RAT की तैनाती का पता लगाया, यह एक महत्वपूर्ण सुरक्षा घटक है जिसे दोहरे इंजन के खराब होने या प्राथमिक शक्ति के नष्ट होने की स्थिति में विमान प्रणालियों को आपातकालीन शक्ति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. एयर इंडिया ने बताया था कि इस मामले में, सभी विद्युत और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य रूप से कार्य कर रहे थे, जिससे संकेत मिलता है कि तत्काल कोई प्रणाली विफलता नहीं हुई थी. अलर्ट के बावजूद, चालक दल ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और बर्मिंघम में सुरक्षित लैंडिंग की.

ये भी पढ़ें: Pakistan News: बलूचिस्तान में फिर हुआ जाफर एक्सप्रेस पर हमला, IED धमाके से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतरीं, इस गुट ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने ने लगाई छलांग, 1 लाख 21 हजार के हुआ पार, जानें क्यों बढ़ रही पीली धातु की कीमत

Air India Flights Air India Flight News Air India Flight Cancelled Air India Flight Air India
Advertisment