/newsnation/media/media_files/2025/05/28/fV7hLv4ARbj5swLgsR21.jpg)
चेन्नई के थीम पार्क में रोलर कोस्टर में अटकी 36 लोगों की जान Photograph: (Social Media)
Tamil Nadu: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक थीम पार्क में उस वक्त लोगों की सांसें अटक गईं जब के रोलर कोस्टर हवा में अटक गया. हादसा मंगलवार रात को हुआ, जहां 36 लोग करीब डेढ़ घंटे तक हवा में लगके रहे. इस दौरान थीम पार्क में चीख पुकार मच गई. करीब डेढ घंटे बाद सभी लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया. ये घटना तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई. जिसके चलते तीन दर्जन लोग हवा में लटके रहे.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, चेन्नई के पास इंजम्बक्कम में थीम पार्क है. जहां कई तहर के झूले लगे हुए हैं. शाम के समय इस थीम पार्क में भारी भीड़ लगती है, लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचते हैं झूलों का आनंद लेते हैं. लेकिन मंगलवार रात यहां हैरान कर देना वाला नजारा देखने को मिला. जब एक रोलर कोस्टर उस वक्त हवा में अटक गया, जब उसमें तकनीकी खराबी आ गई.
जिससे इस रोलर कोस्टर में सवार 36 लोग हवा में लटके रहे. इस दौरान रोलर कोस्टर में ही नहीं बल्कि पार्क में बैठे लोग भी चीखने चिल्लाने लगे. करीब डेढ़ घंटे बाद इन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि जब ये रोलर कोस्टर हवा में अटका तब उसमें कई महिलाएं भी सवार थे.
अग्निशमन और बचाव सेना ने चलाया रेस्क्यू अभियान
रोलर कोस्टर में फंसे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ घंटे के बचाव अभियान के बाद सभी 36 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. जिला अग्निशमन अधिकारी लोगनाथन ने बताया, "हमने दो स्काई लिफ्टों का प्रयोग कर 20 पुरुषों और 16 महिलाओं सहित सभी 36 लोगों को बचाने में सफलता हासिल की.
सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बता दें को रोलर कोस्टर में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और अग्निशमन, बचाव सेवा विभाग के करीब 35 कर्मचारी शामिल हुए. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि, "हमें शाम 7:20 बजे एक कॉल आया कि 36 लोग 'टॉप गन' नामक के एक रोलर कोस्टर में फंस गए हैं. सीढ़ी से उन्हें बचाने के हमारे शुरुआती प्रयास विफल होने के बाद, हमने उन्हें एक-एक करके सुरक्षित नीचे लाने के लिए दो स्काई लिफ्ट लगाईं,"
ये भी पढ़ें: Dwarka Expressway Tunnel: सुकून से करें दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, होने वाली है द्वारका एक्सप्रेसवे टनल शुरू
ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Jayanti: पीएम मोदी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि, बताया मां भारती का सच्चा सपूत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us