केरल को पीएम मोदी ने दी कई सौगातें, बोले- विकास के लिए जरूरी है बदलाव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Kerala Visit Pm MOdi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को नई गति मिली है और अब राज्य में विकास को लेकर नई जागरूकता भी दिखाई दे रही है. उन्होंने इसे केरल के लिए एक 'नए अध्याय' की शुरुआत बताया.

Advertisment

'विकसित केरल' की दिशा में तेज कदम

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों के जरिए केरल का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और तिरुवनंतपुरम जैसे शहर देश के प्रमुख केंद्रों में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि विकसित केरल के लिए भाजपा को बहुमत देना जरूरी है. उन्होंने कांग्रेस और वाम दलों को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि जनता अब विकास और सुशासन के विकल्प को पहचान रही है.

नई ट्रेन सेवाओं से बढ़ेगा क्षेत्रीय कनेक्शन

पीएम मोदी ने केरल को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं और एक त्रिशूर-गुरुवायूर यात्री ट्रेन की सौगात दी. इन ट्रेनों के शुरू होने से केरल का रेल संपर्क तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से और मजबूत होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर रेल नेटवर्क से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

नवोन्मेष और तकनीक को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और उद्यम केंद्र की आधारशिला भी रखी. इसे रिसर्च और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने वाला बड़ा कदम माना जा रहा है. साथ ही पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की, जो यूपीआई से जुड़ी ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मजबूती देना है.

स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सीधे मदद

प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत कई लाभार्थियों को ऋण राशि और क्रेडिट कार्ड वितरित किए. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण की दिशा में एक प्रभावी माध्यम बन रही है और इसके जरिए लाखों लोगों को स्वरोजगार में सहायता मिल रही है.

स्वास्थ्य और डाक सेवाओं में विस्तार

पीएम मोदी ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी. इसके अलावा उन्होंने नए पूजप्पुरा मुख्य डाकखाने का उद्घाटन कर डाक सेवाओं को बेहतर बनाने का संदेश भी दिया.

मुख्यमंत्री विजयन ने जताया आभार

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई परियोजनाएं राज्य के विकास में दूरगामी प्रभाव डालेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार भविष्य में भी केरल के लिए इसी तरह सहयोग और संवेदनशीलता बनाए रखेगी, ताकि राज्य की अन्य आवश्यक परियोजनाओं को भी समय पर पूरा किया जा सके.

यह भी पढ़ें - क्या है पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड? रेहड़ी-पटरी वालों के सपनों को देगा उड़ान, मिलेगा 90000 लोन, जानिए पूरी डिटेल

PM modi kerala
Advertisment