क्या है पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड? रेहड़ी-पटरी वालों के सपनों को देगा उड़ान, मिलेगा 90000 लोन, जानिए पूरी डिटेल

PM SVANidhi Credit Card 2026: ये कार्ड UPI से जुड़ा RuPay कार्ड है.जिससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाती है.इससे ली गई रकम पर शुरुआत के 51 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.

PM SVANidhi Credit Card 2026: ये कार्ड UPI से जुड़ा RuPay कार्ड है.जिससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाती है.इससे ली गई रकम पर शुरुआत के 51 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.

author-image
Amit Kasana
New Update
PM SVANidhi Credit Card 2026,  PM Modi SVANidhi Credit Card launch, PM SVANidhi Credit Card क्या है,  PM SVANidhi Credit Card benefits, Street vendors credit card PM SVANidhi

प्रतिकात्मक फोटो

PM SVANidhi Credit Card 2026: सड़क किनारे ठेला लगाने वाले लाखों लोग पैसों की कमी के चलते अपना कारोबार बढ़ा नहीं पाते.लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, इन छोटे कारोबारियों के लिए देश में  पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई है.23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में इसकी शुरुआती की है.दरअसल, ये कार्ड रेहड़ी-पटरी वालों को फाइनेंशियल आजादी देने का काम करेगा.

Advertisment

जानकारी के अनुसार यह कार्ड न सिर्फ तुरंत क्रेडिट देगा, बल्कि वेंडर्स के बिजनेस को बढ़ाने में भी मदद करेगा.पीएम मोदी ने लॉन्च इवेंट में 1 लाख लाभार्थियों को लोन और कार्ड बांटे हैं.इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले क्रेडिट कार्ड सिर्फ अमीरों के पास होते थे लेकिन अब ये स्ट्रीट वेंडर्स के हाथों में भी होंगे।

क्या होता है पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड?  

यह योजना कोरोना काल से शुरू हुई पीएम स्वनिधि का दूसरा चरण है, जो अब 2030 तक चलेगी.यह योजना मूल रूप से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनी है.ऐसे लोग जो फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं, चाय की दुकान चलाते हैं या छोटे-मोटे सामान का कारोबार करते हैं उनके लिए ये योजना 2020 में शुरू हुई थी.योजना को पीएम स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) नाम दिया गया.इसी योजना को अब एक नया रूप दिया गया है.जिसके तहत लोगों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे.ये कार्ड उन वेंडर्स को दिया जाएगा  जो योजना के पहले दो लोन (ट्रैंच) समय पर चुका चुके हैं और तीसरे के लिए योग्य हैं।

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होगी और इसे कितना लोन ले सकते हैं?

जानकारी के अनुसार ये कार्ड UPI से जुड़ा RuPay कार्ड है.जिससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाती है.इससे ली गई रकम पर शुरुआत के 51 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.यह कार्ड 5 साल तक वैलिड रहेगा और इसे लेने की या इसकी कोई सालाना फीस नहीं है.इस योजना के तहत तीन चरणों में लोन मिल सकेगा.पहला 15,000 (12 महीने), दूसरा 25,000 (18 महीने), और तीसरा 50,000 (36 महीने) है.यानी कुल मिलाकर 90,000 रुपये तक लिए जा सकते हैं.इतना ही नहीं अगर आप समय से इसे चुकाते हैं तो ब्याज पर 7% तक सब्सिडी मिलेगी.

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के लोन के अलावा क्या फायदे हैं?

जानकारी के अनुसार इस कार्ड से वेंडर QR कोड से पेमेंट भी ले सकते हैं.जिससे कैशबैक और उनका क्रेडिट स्कोर बनेगा.इससे वेंडर्स को कई फायदे मिलेंगे जैसे इस कार्ड को लेने के लिए कोई गारंटी या कोलैटरल नहीं चाहिए, यानी लोन लेते हुए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा.इसे लेने के लिए केवल आधार कार्ड और वेंडिंग सर्टिफिकेट चाहिए.कार्ड से डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.इस योजना से जुड़कर पेंशन, इंश्योरेंस के फायदे भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का 'मिशन साउथ': केरल को मिलेगी अमृत भारत ट्रेनों की सौगात 

Narendra Modi
Advertisment