केरल में 'दिमाग खाने वाले अमीबा' से 9 साल की बच्ची की मौत, बुखार आने के बाद बिगड़ी थी तबियत

Kerala News: केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के चलते एक बच्ची की मौत हो गई. बच्चे के घर के कुएं के पानी में अमीबा पाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.

Kerala News: केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के चलते एक बच्ची की मौत हो गई. बच्चे के घर के कुएं के पानी में अमीबा पाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
brain-eating amoeba

'दिमाग खाने वाले अमीबा' से 9 साल की बच्ची की मौत Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Kerala News: बारिश के मौसम में खाने पीने की चीजों में तेजी से संक्रमण फैलता है. ऐसे में अगर खान-पान पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. जहां नौ साल की एक बच्ची की 'दिमाग खाने वाले अमीबा' से मौत हो गई. बच्ची को पिछले सप्ताह तेज बुखार आने के बाद अस्पता में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उसकी तबियत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया.

बच्ची के घर के कुंए के पानी में मिला अमीबा

Advertisment

बच्ची की मौत के बाद उसके घर के कुएं के पानी में अमीबा मिलने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी केरल के कोड़िकोड ज़िले के तामरस्सेरी इलाके में नौ साल की बच्ची के घर के कुएं के पानी में अमीबा पाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची की पिछले सप्ताह अमीबिक इंसेफेलाइटिस नामक एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.

कोड़िकोड के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अमीबा का पता चलने के बाद कुएं का पानी पीने वाले सभी लोगों में बुखार का सर्वेक्षण कराया गया. सर्वेक्षण के बाद, मृतक लड़की के भाई को बुखार होने के कारण निगरानी में रखा गया है. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि दूषित जल में पाए जाने वाले एक मुक्त-जीवित अमीबा के कारण हुए मस्तिष्क संक्रमण से जुड़े कोई अन्य लक्षण उसमें नहीं दिखे हैं.

13 अगस्त को आया था बच्ची को बुखार

जानकारी के मुताबिक, तामरस्सेरी की रहने वाली नौ साल की बच्ची को 13 अगस्त को बुखार आया था. उसके बाद परिवार ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद भी बच्ची की तबियत तेज़ी से बिगड़ने लगी. इसके बाद 14 अगस्त को उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई.

जांच में पता चली संक्रमण की बात

15 अगस्त की रात मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में किए गए परीक्षण से पता चला कि बच्ची की मौत का कारण अमीबिक इंसेफेलाइटिस था. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष जिले में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह संभवतः चौथा मामला है. बता दें कि मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होने वाला अमीबिक इंसेफेलाइटिस एक घातक संक्रमण है जो आमतौर पर झीलों, नदियों और झरनों जैसे मीठे पानी के स्रोतों से फैलता है.

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet: पर्यटकों के लिए इन शहरों में बनेंगे फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट, नीतीश कैबिनेट में 16 एजेंडों को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: Mumbai Rains Live Update: मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी, दादर-हिंदमाता इलाके में जलमग्न हुईं सड़कें

Kerala News Kerala news in hindi Is brain eating amoeba serious what is Brain Eating Amoeba brain eating amoeba
Advertisment