10 ओवर में जड़ दिए 150 रन, बना टी20I का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे ने दर्ज की 290 रनों से ऐतिहासिक जीत

Zimbabwe vs Gambia: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच में सिकंदर रजा ने तूफानी अंदाज शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Zimbabwe vs Gambia

Zimbabwe T20I World Record: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को टी20 में हराकर इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 290 रनों के बड़े अंतर जीत हासिल की है. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े अंतर की जीत हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच के सबसे बड़े हीरो सिकंदर रजा रहे. उन्होंने 43 गेंद में ही 133 रन की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट जगत में समसनी फैला दी है.

Advertisment

इस मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवरों में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया और 10 ओवरों में 150 का आंकड़ा भी छु लिया. इस बीच सिकंदर रजा टी20 क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. रजा 43 गेंद पर 133 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के और 7 चौके निकले.

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट (50 रन), टी मरुमानी (62 रन) और क्लाइव मडांडे ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 344 रनों के ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम था. नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. मगर अब जिम्बाब्वे नेपाल से आगे निकल गई है.

जिम्बाब्वे ने दर्ज की टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत

345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाम्बिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 37 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और देखते ही देखते पूरी टीम महज 54 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 290 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. गाम्बिया अब किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से हारने वाली टीम बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा रनों की हार का शर्मनाक रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम था, जिसे नेपाल के हाथों 273 रनों की हार मिली थी.

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का टेस्ट करियर खत्म? तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड की अब खैर नहीं! इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, रोहित-गंभीर ने बनाया खास प्लान

cricket news in hindi sports news in hindi Sikandar Raza Zimbabwe Cricket Team Zimbabwe vs Gambia
      
Advertisment