New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/eMaj64y5Rk5Ja5gMAwZJ.jpg)
पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान (Social Media)
Pakistan Playing 11: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अपने आखिरी पड़ाव पर है. 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम किया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. दूसरे टेस्ट में भी इन्हें मौका नहीं मिला था.
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. शान मसूद की कप्तानी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम की जगह खेले कामरान गुलाम ने शानदार शतक लगाया था.
वहीं पाकिस्तान के स्पिनर्स साजिद खान और नोमान अली ने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था और दोनों ने मिलकर 20 विकेट चटकाए थे. साजिद ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था.
The men’s national selection committee has confirmed Pakistan’s playing XI for the third Test against England, starting in Rawalpindi on Thursday, 24 October.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/bkXGNhXYBu
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2024
बाबर आजम (Babar Azam) पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लंबे समय से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. वहीं दूसरे और अब तीसरे टेस्ट से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसका मतलब यह है कि आगे टेस्ट टीम में उनकी जगह को खतरा है. वहीं शाहीन अफरीदी भी फॉर्म में नहीं है. वो भी टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में टेस्ट टीम से उनका भी पत्ता कट सकता है.
शान मसदू (कप्तान), अब्दुला शफीक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमाल अली, साजिद खान, जाहिद महमूद.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड की अब खैर नहीं! इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, रोहित-गंभीर ने बनाया खास प्लान