PAK vs ENG: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का टेस्ट करियर खत्म? तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका

PAK vs ENG: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वहीं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs ENG 3rd Test

पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान (Social Media)

Pakistan Playing 11: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अपने आखिरी पड़ाव पर है. 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम किया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. दूसरे टेस्ट में भी इन्हें मौका नहीं मिला था.

Advertisment

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में नहीं हुआ कोई बदलाव

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. शान मसूद की कप्तानी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम की जगह खेले कामरान गुलाम ने शानदार शतक लगाया था.

साजिद खान ने किया था कमाल

वहीं पाकिस्तान के स्पिनर्स साजिद खान और नोमान अली ने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था और दोनों ने मिलकर 20 विकेट चटकाए थे. साजिद ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. 

खतरे में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के टेस्ट करियर

बाबर आजम (Babar Azam) पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लंबे समय से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. वहीं दूसरे और अब तीसरे टेस्ट से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसका मतलब यह है कि आगे टेस्ट टीम में उनकी जगह को खतरा है. वहीं शाहीन अफरीदी भी फॉर्म में नहीं है. वो भी टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में टेस्ट टीम से उनका भी पत्ता कट सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

शान मसदू (कप्तान), अब्दुला शफीक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमाल अली, साजिद खान, जाहिद महमूद.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: न्यूजीलैंड की अब खैर नहीं! इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, रोहित-गंभीर ने बनाया खास प्लान

cricket news in hindi PAK vs ENG sports news in hindi Shaheen Afridi Babar azam
      
Advertisment