logo-image

WTC Final 2023: फाइनल मैच से पहले ओवल पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की खास तस्वीर

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए लंदन के ओवल पहुंची है. वहां सभी खिलाड़ी मैदान पर वॉर्मअप करते नजर आ रहे हैं. 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Updated on: 04 Jun 2023, 04:15 PM

नई दिल्ली:

WTC Final 2023 IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है. PL 2023 खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई थी और अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी थी. अब भारतीय टीम ओवल के मैदान में पहुंच गई है जहां यह फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की इस तस्वीर को शेयर किया है. 

लंदन के ओवल पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली WTC Final 2023 के लिए लंदन के ओवल पहुंच गई है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया की इस तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर की कैप्शन देते हुए लिखा गया, 'ओवल से हेल्लो.' इंडिया के खिलाड़ी इस मैदान में नजर आ रहे हैं. 

दूसरी बार WTC Final में पहुंचा है भारत

भारत लगातार दूसरी बार WTC Final में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है. इससे पहले टीम इंडिया 2021 में डब्लूटीसी के पहले सीजन के फाइनल में पहुंची थी.  हालांकि, तब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में WTC Final 2023 खेलेगी.  

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : आखिरी बार ओवल के मैदान में रोहित ने जड़ा था शतक, ऐसे दिलाई थी टीम इंडिया को जीत

WTC Final के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां देंखे आंकड़े