New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/iccworldcup-15.jpg)
WTC Final 2023, IND vs AUS( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
WTC Final 2023, IND vs AUS( Photo Credit : News Nation)
WTC Final 2023, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में आज (7 जून) से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयअनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी और ओवल की पिच का हाल कैसा रहने वाला है इन सबके बारे चलिए जानते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. ओवल ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड बनाया है. यह एक हाई स्कोरिंग वाला पिच है, लेकिन अब तक यह पिच बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसके लिए कारगार साबित होगी इसे लेकर कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. हालांकि, पिच पर घास नजर आ रह है और इसे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. लेकिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड का मौसम हमेशा बदलता रहता है. ऐसे में यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. वहीं मैच के आखिरी दो दिन में स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं. ऐसे में टॉस काफी अहम होने वाला है. जो भी टीम जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
Focus 👌
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
Intensity ✅
Smiles 😊#TeamIndia geared up for the #WTC23 Final! 👍 👍 pic.twitter.com/wXJipLvDAE
यह भी पढ़ें: WTC Final Weather Report: फाइनल मैच के पांचों दिन कैसा रहेगा ओवल का मौसम? यहां जानें सभी डिटेल्स
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया टीम- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.