Shami IPL 2023: इस सीजन शमी ने कर दिया कमाल, इन गेंदबाजों को किया पीछे

Shami IPL 2023: शमी ने आईपीएल 2023 के सीजन में कमाल ही कर दिया. 17 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम कर लिए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
wtc 2023 shami is going to make new record in india vs australia clash

wtc 2023 shami is going to make new record in india vs australia clash( Photo Credit : Twitter)

Shami IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन पूरा हो चुका है. अब सभी फैंस अपने-अपने प्लेयर्स के बारे मे बात करना शुरू कर चुके हैं कि ये सीजन कैसा रहा है. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए हैं. वहीं कई गेंदबाजों ने दिखा दिया कि अगर उन्हें मौंका दिया जाता है तो फिर कमाल वो कर सकते हैं. इस सीजन से पहले एक गेंदबाज पर सभी की नजर थी. WTC को देखते हुए बड़े खिलाड़ी भी उनका खेल देखना चाह रहे थे. अब सीजन के बाद इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि अनुभव का फायदा हर एक मुकाबले में लिया जा सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की. शमी ने इस आईपीएल 2023 में तो कमाल ही कर दिया. सबसे ज्याद शिकार शमी ने इस आईपीएल में किए हैं. आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल 2023 के 17 मैचों में शमी ने 28 विकेट्स अपने नाम किए हैं. इस आईपीएल में शमी ने दिखा दिया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया शमी पर पूरा भरोसा कर सकती है. 

आईपीएल के करियर की बात करें तो शमी ने 110 आईपीएल मैचों में 127 विकेट्स झटके हैं. शमी की खासियत है कि ये खिलाड़ी स्लो पिच के साथ तेज पिचों पर कमाल कर सकता है. आईपीएल में हम ये देख चुके हैं. शमी ने चेन्नई की पिच के साथ बेंगलुरु में भी विकेट निकाले हैं. 

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा

उम्मीद करते हैं कि शमी कमाल करके भारत को विश्व विजेता बनाएंगे. हालांकि कहीं ना कहीं शमी को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है. नहीं तो भारत के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. लेकिन इतना तो साफ है कि भारत के लिए तुरुप का इक्का शमी बन सकते हैं.

mohammed shami jason gillespie world test championship WTC Final australia Indian Cricket team
      
Advertisment