WTC 2023 : कमबैक पर छाए रहाणे, 69 रन बनाते ही हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

WTC 2023 FINAL : 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रहाणे ने अब तक कमाल की बल्लेबाजी की है. इस बीच के स्कोर पर पहुंचते ही इस बल्लेबाज ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. जी हां, रहाणे ने 5 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
wtc 2023 final ind vs aus ajinkya rahane complete 5000 test runs

wtc 2023 final ind vs aus ajinkya rahane complete 5000 test runs( Photo Credit : Social Media)

WTC 2023 FINAL : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane ) मानो विकेट के सामने दीवार की तरह डटे हुए हैं. सालभर बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रहाणे ने इस महामुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की है. इस बीच 69 के स्कोर पर पहुंचते ही इस बल्लेबाज ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. जी हां, रहाणे ने 5 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

Ajinkya Rahane के पूरे हुए 5 हजार टेस्ट रन

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर अजिंक्य रहाणे इस वक्त भारतीय टीम की उम्मीद बनकर मैदान पर मौजूद हैं. रहाणे 89* के स्कोर पर नाबाद हैं. इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रहाणे ने 69 रन बनाते ही 5 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. इसी के साथ वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

फाइटबैक कर रहा है भारत

WTC 2023 FINAL मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए. वहीं जब टीम इंडिया बैटिंग के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 71 के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट खो दिए थे. मगर इसके बाद Ajinkya Rahane ने एक छोर पर खुद को सेट कर लिया. हालांकि, दूसरी छोर से रवींद्र जडेजा 48(51) रन पर आउट हुए और फिर श्रीकर भरत 5(15) के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.

मगर इसके बाद रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच पार्टनरशिप हो रही है, जिसने भारत की इस मैच में काफी हद तक वापसी करा दी है. हालांकि, अब यहां से रहाणे और शार्दुल की जोड़ी को पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि टीम इंडिया खिताबी जीत की ओर आगे बढ़ सके. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : पाकिस्तानी फैन को भज्जी ने दिया ऐसा सरप्राइज, जिंदगीभर रहेगा याद

Source : Sports Desk

Ajinkya Rahane test ajinkya rahane complete 5000 test runs ajinkya rahane shardul thakur Ajinkya Rahane
      
Advertisment