harbhajan singh give autograph pakistani fans video goes viral( Photo Credit : Social Media)
WTC 2023 FINAL : पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस वक्त इंग्लैंड में हैं, जहां वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें भज्जी पाकिस्तानी फैन को सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. असल में, WTC 2023 FINAL मैच को देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस द ओवल पहुंचे हैं. ऐसा ही एक फैन इस महामुकाबले का लुफ्त उठाने द ओवल पहुंचा था, जिसे भज्जी ने सरप्राइज देकर खुश कर दिया.
Harbhajan Singh ने पाकिस्तानी फैन को दिया सरप्राइज
My respect for Harbhajan Singh just went on to another level ♥️ #WTCFinal2023#WTCFinal@harbhajan_singh@shoaib100mphpic.twitter.com/yvuJxEEpt4
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 8, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. हरभजन सिंह इस मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. महामुकाबला देखने पहुंचे स्पेशल फैन को भज्जी ने खूबसूरत सरप्राइज दिया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग क्रिकेट फैन पाकिस्तान का जर्सी पहने में है और वह व्हील चेयर पर बैठा है. भज्जी उसके पास आते हैं और घुटने पर उनके पास बैठते हैं और उन्हें ऑटोग्राफ देते हैं. उन्होंने पाकिस्तान फैंस के स्पेशल बातचीत भी की. वहां मौजूद लोग भी हरभजन सिंह के इस कदम की सराहना करते नजर आ रहे हैं. बताते चलें, भले ही अब पाकिस्तान और भारत के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला जाता है, लेकिन पाकिस्तानी फैंस भारतीय खिलाड़ियों को और इंडियन फैंस कई पाकिस्तानी प्लेयर्स को पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें :प्यार से तलाक तक...कैसे 10 साल बड़ी तलाकशुदा आयशा पर फिदा हो गए थे धवन
WTC 2023 FINAL में भारत बैकफुट पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेले जा रहे WTC 2023 FINAL मैच में टीम इंडिया इस वक्त पिछड़ी हुई नजर आ रही है. पहले बैटिंग करते हुए जहां ऑस्ट्रेलिया ने फर्स्ट इनिंग में 469 रन बनाए, वहीं भारतीय टीम शुरुआत से ही संघर्ष कर रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 151/5 का था. अब यहां से यदि भारत को वापसी करनी है, तो बल्लेबाजों को पार्टनरशिप बनानी होगी.
Source : Sports Desk