WTC Final 2023 के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय प्लेइंग-11, इन 12 खिलाड़ियों को दिया जगह

7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस फाइनल के लिए रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए अपनी प्लेइंग चुनी है.

7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस फाइनल के लिए रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए अपनी प्लेइंग चुनी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri( Photo Credit : Social Media)

Ravi Shastri's Indian Team For WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. 7 जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है. उन्होंने टीम में 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है. 

Advertisment

रवि शास्त्री की 12 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम की प्लेइंग-11

रवि शास्त्री ने अपनी इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग जोड़ी माना है. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को नंबर 3 पर रखा गया है. मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली को नंबर 4 पर जगह मिली है. वहीं लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे नंबर-5 पर रखा गया है. 

वहीं शास्त्री ने अपने इस प्लेइंग 11 में नंबर-6 पर बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत को रखा है. दोनों में किसी भी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: WTC Final Ind vs Aus : आसान नहीं ओवल में फाइनल की राह.. यहां अपना ही रिकॉर्ड देख शर्मा जाएगी टीम इंडिया

इसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर सात पर रखा गया है. वहीं नंबर-8 की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दी गई है. जबकि नंबर-9 पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रखा गया है. नंबर-10 की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है. वहीं नंबर 11 पर टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन को जगह मिली है. जबकि 12वें नंबर पर उमेश यादव रखा गया है. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : भारत के खिलाफ किया डेब्यू, अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज!

रवि शास्त्री ने द्वारा चुनी गई 12 खिलाड़ियों की टीम में चार फास्ट बॉलर्स को जगह मिली है. वहीं इसमें दो स्पिनर्स को भी शामिल किया गया है. इसमें रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 बतौर ऑलराउंडर खेलते नजर आएंगे. 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रवि शास्त्री की 12 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान/भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि अश्विन, उमेश यादव. 

Virat Kohli Rohit Sharma Indian Cricket team Shubman Gill ravi shastri यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया wtc final 2023 India Vs Australia wtc final wtc final ind vs aus Ravi Shastri's Indian Team For WTC Final
      
Advertisment