इस भारतीय प्लेयर ने बनाया है Women's Asia Cup में सबसे ज्यादा रन, जानें कुछ खास रिकॉर्ड

महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. साल 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. साल 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
mithali raj

Mithali Raj( Photo Credit : File Photo)

Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. साल 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), मेजबान बांग्लादेश, थाईलैंड (Thailand), मलेशिया  (Malaysia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं. वहीं अफगानिस्तान ( Afghanistan) की टीम इस साल महिला एशिया कप में भाग नहीं ले रही हैं. यह टूर्नामेंट 1 से 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा. बता दें कि यह महिला एशिया कप का आठवां सीजन हैं. महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी. 2004 से 2008 तक इसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया. लेकिन 2012 से इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

महिला एशिया कप की सबसे सफल टीम

Advertisment

इस टूर्नामेंट की पहले सीजन की मेजबानी श्रीलंका ने साल 2004 में किया था. भारत ने महिला एशिया कप का पहला सीजन अपने नाम किया था. पुरूषों की तरह ही महिला एशिया कप में भी भारत सबसे सफल टीम है. भारत ने 6 बार महिला एशिया कप पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.

महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी तेंदुलकर (Lady Tendulkar) कहे जाने वाली और पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 588 रन बनाए हैं.

महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट

महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय महिला टीम की पूर्व गेंदबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन पैनल की चेयरपर्सन नीतू डेविड (Neetu David) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 26 विकेट अपने नाम किए हैं.

women's asia cup most success team most run in women's asia cup women's asia cup records Women's Asia Cup 2022 Mithali Raj asia cup women's asia cup 2022 bangladesh most wicket women's asia cup Mithali Raj Women's Asia Cup Neetu David asia cup Neetu David
Advertisment