New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/29/mithali-raj-34.jpg)
Mithali Raj( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. साल 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
Mithali Raj( Photo Credit : File Photo)
Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. साल 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), मेजबान बांग्लादेश, थाईलैंड (Thailand), मलेशिया (Malaysia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं. वहीं अफगानिस्तान ( Afghanistan) की टीम इस साल महिला एशिया कप में भाग नहीं ले रही हैं. यह टूर्नामेंट 1 से 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा. बता दें कि यह महिला एशिया कप का आठवां सीजन हैं. महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी. 2004 से 2008 तक इसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया. लेकिन 2012 से इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
इस टूर्नामेंट की पहले सीजन की मेजबानी श्रीलंका ने साल 2004 में किया था. भारत ने महिला एशिया कप का पहला सीजन अपने नाम किया था. पुरूषों की तरह ही महिला एशिया कप में भी भारत सबसे सफल टीम है. भारत ने 6 बार महिला एशिया कप पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.
महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी तेंदुलकर (Lady Tendulkar) कहे जाने वाली और पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 588 रन बनाए हैं.
महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय महिला टीम की पूर्व गेंदबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन पैनल की चेयरपर्सन नीतू डेविड (Neetu David) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 26 विकेट अपने नाम किए हैं.