/newsnation/media/media_files/Uub4YJC4H5SiPX4zqO6S.jpg)
Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को 11वां मेडल मिल गया है. भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में दो पदक दिलाए. थुलासिमाथी मुरुगेसन ने महिला एकल एसयू5 वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि मनीषा रामदास ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं, मेडल टेली की बात करें तो इस वक्त भारत 22वें नंबर पर आ गया है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल के अलावा 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
तुलसीमति मुरुगेशन ने महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के फाइनल में चीनी एथलीट यांग कीशिया को 21-17, 21-10 से सीधे सेटों में हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. जबकि इसी इवेंट में मनीषा रामदास ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12 से हराकर ब्रॉन्ज जीता. भारत को एक ही इवेंट से दो मेडल मिल गए हैं.
News Flash: Medal No. 10 for India at Paris Paralympics 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) September 2, 2024
Manisha Ramadass wins Bronze medal in Badminton (Women Singles SU5) after winning 21-12, 21-8. #Paralympicspic.twitter.com/hSrHlTUeu1
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जीते अबतक 11 मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 में सबसे पहले भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. मोना अग्रवाल ने वीमेंस 100 मीटर रेस (T35) ने मेडल जीता. अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद प्रीति पाल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया.
वहीं, भारत की झोली में चौथा मेडल मनीष नरवाल ने डाला. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि रूबनी फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया. वहीं प्रीती पाल ने छठा, निषाद कुमार ने सातवां और योगेश कथुनिया ने आठवां और नितेश कुमार ने 9वां मेडल जीता. अब थुलासिमाथी मुरुगेसन ने 10 वां और मनीषा रामदास ने भारत को 11वां मेडल दिलाया है.
यह भी पढ़ें: UP में फुटबॉल का गजब का क्रेज, खचाखच भरा लखनऊ का स्टेडियम, CM योगी भी पहुंचे
यह भी पढ़ें: कभी इस दिग्गज ने ठुकराया था IPL में करोड़ों रुपये का ऑफर, अब अकाउंट मैनेजर की करनी पड़ रही है जॉब