New Update
/newsnation/media/media_files/Ft40zUYBKS5LxUJyBP7J.jpg)
नाथन ब्रेकन अकाउंट मैनेजर की कर रहे हैं जॉब (Social Media)
Nathan Bracken : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन अपने दौर के खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे. वो अपने लहराते सुनहरे बाल और स्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने दुनिया के सभी बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी उनके सामने पसीने छूट जाते थे. उन्होंने सहवाग को 7 बार अपना शिकार बनाया था. हालांकि ब्रेकन के लंबे बाल अब छोटे हो चुके हैं और वह अब चश्मा पहनते हैं और दाढ़ी भी रखने लगे हैं.
Advertisment
RCB का ठुकराया था ऑफर
नाथन ब्रेकन (Nathan Bracken) ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में घुटने की चोट की वजह से उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ब्रेकन उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे. आईपीएल (IPL) की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए करोड़ों रूपये देने के लिए तैयार थी. साल 2011 में नाथ ब्रेकन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ब्रेकन ने आईपीएल में खेलने से इनकार कर दिया.
वो कहते हैं ना कि वक्त पलटने में देरी नहीं लगती कुछ ऐसा ही ब्रेकन का साथ हुआ. वक्त ने ऐसी करवट ली कि RCB के ऑफर को ठुकराने वाले ब्रेकन एक अकाउंट मैनेजर की जॉब कर अपना गुजारा कर रहे हैं. 46 साल के ब्रेकन की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. वह सिडनी में एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं.
ऐसा रहा नाथन ब्रेकन का करियर
यही नहीं ब्रेकन न्यू साउथ वेल्स स्टेट इलेक्शन में लिबरल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. नाथन ब्रेकन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5, टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले. टेस्ट मैच में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे. उन्होंने वनडे में 4.41 की इकोनॉमी रेट से 174 विकेट हासिल किए हैं. ब्रेकन ने अपने 60वें वनडे मैच में ही 100 विकेट पूरे कर लिए थे. टी20 इंटरनेशनल में ब्रेकन के नाम पर 19 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: RCB को मिलने वाली है पहली IPL ट्रॉफी? 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले इस खिलाड़ी ने किया जिताने का दावा
ipl news in hindi updates
latest ipl news in hindi
nathan bracken
आईपीएल 2025
IPL 2025
indian premier league