USA vs CAN Live Streaming : सुबह 6 बजे से खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें भारत में कहां देख सकेंगे LIVE

USA vs CAN Live Streaming : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला मेजबानी USA और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 2 जून को खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को कब, कहां देख सकते हैं लाइव...

USA vs CAN Live Streaming : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला मेजबानी USA और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 2 जून को खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को कब, कहां देख सकते हैं लाइव...

author-image
Sonam Gupta
New Update
LIVE SREAMING UPDATE

USA vs CAN Live Streaming( Photo Credit : Social Media)

USA vs CAN Live Streaming : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने को है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबानी USA और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 2 जून को खेला जाएगा. ये मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में होगा. पिछले काफी दिनों से कंफ्यूजन चल रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी या 2 जून से. असल में, भारत और अमेरिका के टाइम में 9.30 घंटों का अंतर है, जिसके चलते ये कंफ्यूजन हो रहा है. भारतीय समयानुसार के पहला मैच सुबह 6 बजे शुरू होगा. आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं...

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा मैच?

अमेरिका और कनाडा (USA vs CAN) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. यदि आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपनी नींद खराब करनी होगी, क्योंकि मुकाबला सुबह 6 बजे से शुरू होगा यानि टॉस के लिए दोनों कप्तान 5.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

कहां देख सकते हैं पहला मैच?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला सुबह 6 बजे से देख सकते हैं. आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जहां आप बिलकुल फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. 

यहां देखें दोनों टीमों की स्क्वाड

संयुक्त राज्य अमेरिका टीम : मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नोस्थुश केनजिगे, शायन जहांगीर.

कनाडा टीम : श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रेयान पठान, निकोलस किर्टन, दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, परगट सिंह, निखिल दत्ता, कलीम सना.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup Winners List : 2007 से अब तक जा चुके हैं 8 T20 वर्ल्ड कप, जानें किस टीम ने कब जीती ट्रॉफी?

ये भी पढ़ें : IPL 20224 में इतने रन बने, फिर भी कोई नहीं तोड़ पाया क्रिस गेल का 11 साल पुराना महारिकॉर्ड

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Grand Prairie Stadium USA vs CAN live T20 world Cup 2024 Live Telecast in India USA vs Canada USA vs Canada Live Streaming USA vs Canada Live Telecast USA vs Canada Live Telecast in India United States vs Canada
      
Advertisment