T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को रात 8 बजे से बारबडोस में खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है इसलिए फाइनल मैच में भी जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस रोमांचक फाइनल से पहले एक खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच से पहले यूएई के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद उस्मान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मोहम्मद उस्मान ने यूएई के लिए 2016 में वनडे और टी 20 में डेब्यू किया था. वे 38 वनडे और 47 टी 20 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वनडे में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 1008 और 3 अर्धशतक लगाते हुए टी 20 में 891 रन दर्ज हैं. 2016 में एशिया कप का हिस्सा रही यूएई के लिए उस्मान ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए थे. 38 साल के उस्मान का संबंध पाकिस्तान से है. उनका जन्म लाहौर में हुआ था. वे पाकिस्तान में 5 प्रथम श्रेणी और 58 लिस्ट मैच खेलने के बाद यूएई शिफ्ट हुए थे. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में नेपाल के खिलाफ खेला था.
यूएई क्रिकेट को दिया धन्यवाद
मोहम्मद उस्मान ने संन्यास से संबंधित एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'यूएई क्रिकेट टीम और क्रिकेट बोर्ड के साथ अविश्वसनीय यात्रा रही है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में अपनी भूमिका निभाई. मुझे खुशी है कि यूएई की तरफ से मुझे 85 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का अवसर मिला. मैं यूएई टीम और खिलाड़ियों को देश में खेल के लिए बहुत ही रोमांचक समय और अवसर देने के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि मैं खेल से जुड़ा रहना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- भारत-साउथ अफ्रीका में कोई भी जीते ट्रॉफी, रचा जाएगा नया इतिहास, आज तक नहीं हो सका है ऐसा
Source : Sports Desk