Advertisment

IND vs SA Final : भारत-साउथ अफ्रीका में कोई भी जीते ट्रॉफी, रचा जाएगा नया इतिहास, आज तक नहीं हो सका है ऐसा

IND vs SA Final Record : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इसमें जीते कोई भी, लेकिन एक नया इतिहास रचा जाएगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs SA Final Record

IND vs SA Final Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Final Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला जाएगा. एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम है, जो सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर आई है. वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो अफगानिस्तान को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे हैं. ऐसे में अब वर्ल्ड कप भारत जीते या अफ्रीका, एक नया इतिहास रचा जाएगा और एक बड़ा रिकॉर्ड बनेगा...

17 साल में पहली बार होगा ऐसा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब तक 7 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी विजयरथ पर सवार है और खेले गए सभी 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमें अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं. मतलब, जो भी टीम जीतेगी वो टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना ट्रॉफी अपने नाम करेगी. यह कमाल T20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा. जी हां, अब भारत जीते या साउथ अफ्रीका... टी-20 क्रिकेट के 17 सालों के इतिहास में पहली बार होगा, जब कोई टीम एक भी मैच हारे बिना ट्रॉफी उठाएगी. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ 

T20I क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 14 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैचों में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं. दोनों ही हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारत दिख रहा है. 

ऐसी हैं दोनों टीमें 

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें : IND vs SA : फाइनल के लिए हुआ अंपायरों का ऐलान, रिचर्ड केटलबोरो को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी

Source : Sports Desk

india-vs-south-africa IND vs SA Final cricket news in hindi sports news in hindi india vs england head to head record Bharat Vs Africa T20 world cup final IND vs SA Final Record
Advertisment
Advertisment
Advertisment