/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/t20worldcup-57.jpg)
T20 World Cup Virat Kohli( Photo Credit : google search)
T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा. बेशक अभी इसे शुरू होने में तीन महीने से ज्यादा का समय है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन से खिलाड़ी चुने जाएंगे यह तमाम क्रिेकेट प्रेमी अनुमान लगाने में जुटे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में विराट कोहली के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. टीओआई ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो वह टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड से बाहर भी हो सकते हैं. इसकी खास वजह है कि पिछले काफी समय से विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी विराट कोहली रेस्ट पर हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
सबसे बड़ी बात है कि भारतीय टीम में नये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड के प्रैक्टिस मैचों में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला. इसके अलावा केएल राहुल भी कुछ हफ्तों में टीम में वापसी करेंगे. पंत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं. निचले क्रम में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक शानदार खेल रहे हैं. सूर्य कुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भी बड़े दावेदार हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो उनका टीम से पत्ता साफ हो सकता है.
रिपोर्ट में अधिकारिक सूत्रों के आधार पर दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरा विराट के टी20 वर्ल्ड कप में चयन को निर्धारित करने वाला हो सकता है. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने भी कुछ हफ्तों पहले ये कहा था कि इंग्लैंड दौरे के बाद हम टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट बनानी शुरू कर देंगे और लगभग 20 प्रमुख खिलाड़ियों के नाम सेट कर लेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम उसी में से चुनी जाएगी.