/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/rohit-and-hardik-46.jpg)
Rohit Sharma and Hardik Pandya( Photo Credit : google search)
Rohit Sharma and Hardik Pandya : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच आज (गुरुवार) होना है. तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हो चुकी है. हाल ही में वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान हो सकते हैं लेकिन यह दावा गलत निकला हालांकि स्थिति देखें तो यह दिखाई देता है कि अगर रोहित शर्मा को कोविड-19 नहीं होता तो उनके स्थान पर इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या पहले टी20 मैच में कप्तानी करते दिख सकते थे. दरअसल, पहली बार भारत ने तीन मैचों की सीरीज में दो टीमें बनाई हैं. पहले टी20 मैच की स्क्वॉड अगल है और दूसरे व तीसरे टी20 मैच की स्क्वॉड अलग. पहले टी20 मैच में वह सारे खिलाड़ी नहीं हैं, जो टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जैसे की विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत. टेस्ट मैच में कोविड के कारण रोहित शर्मा शामिल नहीं थे. अगर वह ठीक होते तो टेस्ट मैच खेलते, ऐसे में पर्याप्त संभावना है कि वह भी पहले टी20 मैच में शामिल नहीं किए जाते. उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पांड्या ही थे.
इसे भी पढ़ें : ENG vs IND: पहले टी20 मुकाबले में जानें पिच और मौसम का हाल, कहीं रोकना न पड़ जाए मैच!
ऐसे में स्थिति देखते हुए कह सकते हैं कि रोहित शर्मा अगर कोविड-19 से संक्रमित नहीं होते तो हार्दिक पांड्या कप्तान होते. बता दें कि आयरलैंड टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाया गया था. सोशल मीडिया पर तो कई क्रिकेट प्रेमी हार्दिक पांड्या को टी20 के लिए पूर्णकालिक कप्तान बनाने की सिफारिश कर रहे हैं.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
Source : Apoorv Srivastava