logo-image

T20 World Cup Final: ऐसी हो सकती है विलियमसन और फिंच की Playing XI

टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला है. आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वह चैंपियन बन जाएगी. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर.

Updated on: 14 Nov 2021, 06:20 PM

नई दिल्ली:

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आज फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच है. दोनों टीमों में अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) को हराकर फाइनल में पहुंची है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर फाइनल में पहुंची है. दोनो टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. ऐसे में एक बार फिर कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. आस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी के टुर्नांमेंट में फाइनल मुकाबल (final match) खेलने का ज्यादा अनुभव रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार वनडे विश्व कप का खिताब जीती है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में एक बार भी खिताब जीत नहीं पाई है. 

यह भी पढ़ें: आज मिलेगा नया चैंपियन, जानें किसके जीतने की ज्यादा संभावना

वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की बात करें तो पहली बार टी20 विश्व कप में फाइनल मुकाबला खेला है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले साल 2015 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जीत दर्ज की थी. आइये एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

यह भी पढ़ें: तो क्या धोनी की मदद से न्यूजीलैंड पहुंची सेमीफाइनल में, इस ट्रिक ने किया कमाल

Australia probable XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

New Zealand probable XI: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.