T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 2 जून से शुरुआत होने वाली है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी उम्र 35 से भी पार है. वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो उम्रदराज खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है. बता दें कि 2022 वर्ल्ड कप के बाद खबर सामने आई थी कि BCCI टी20 फॉर्मेट में युवाओं को तैयार करना चाहती है. मगर 2024 आते-आते बोर्ड ने एक बार फिर अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है. आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, जिनकी उम्र 37 साल है. उनके अलावा टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 या उसके पार जा चुकी है.
10 खिलाड़ी 30 के पार
कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 37 से ज्यादा हो गई है. वहीं विराट कोहली भी 35 के पार जा चुके हैं. वींद्र जडेजा भी 35 साल को पार कर चुके हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत टीम के 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 या उसके पार है. वहीं स्क्वाड सिर्फ 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका उम्र 30 से कम है. ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही युवाओं की लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं. चारों रिजर्व खिलाड़ियों की उम्र 30 से कम है, लेकिन उन्हें मौका तभी मिल सकता है जब 15 मेंबर स्क्वाड में से किसी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़े.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई खिलाड़ी!
भारतीय स्क्वाड में खिलाड़ियों की उम्र
रोहित शर्मा (37), विराट कोहली (35), यशस्वी जायसवाल (22), सूर्यकुमार यादव (33), ऋषभ पंत (26), संजू सैमसन (29), हार्दिक पांड्या (30), शिवम दुबे (30), रवींद्र जडेजा (35), अक्षर पटेल (30), कुलदीप यादव (29), युजवेंद्र चहल (33), अर्शदीप सिंह (25), मोहम्मद सिराज (30), जसप्रीत बुमराह (30).
यह भी पढ़ें: 'मैं बोलूंगा, तो बवाल होगा...' रिंकू सिंह को लेकर ये क्या बोल गए हरभजन सिंह
Source : Sports Desk