'मैं बोलूंगा, तो बवाल होगा...' रिंकू सिंह को लेकर ये क्या बोल गए हरभजन सिंह

Harbhajan Singh On Rinku Singh : रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर हरभजन सिंह ने एक बयान दिया है, जो इस वक्त काफी चर्चा में है...

Harbhajan Singh On Rinku Singh : रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर हरभजन सिंह ने एक बयान दिया है, जो इस वक्त काफी चर्चा में है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Harbhajan Singh On Rinku Singh

Harbhajan Singh On Rinku Singh( Photo Credit : Social Media)

Harbhajan Singh On Rinku Singh : टीम इंडिया के लिए पिछले एक साल से भी अधिक वक्त से फिनिशर की भूमिका निभा रहे रिंकू सिंह को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. इंडियन टीम के सिलेक्टर्स के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कई दिग्गजों ने इस पर सवाल भी उठाए. लेकिन, हाल ही में जब भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से रिंकू सिंह को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि अभी मैं कुछ कहूंगा, तो बवाल हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं भज्जी ने ऐसा क्यों कहा...

क्या बोले भज्जी?

Advertisment

रिंकू सिंह के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने से हर कोई हैरान हुआ. सोशल मीडिया पर तो काफी वक्त तक इस मामले पर बवाल मचा रहा. सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले पर जब हरभजन सिंह से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने भी आश्चर्य जताया. कहा कि मालूम नहीं कि रिंकू को भारतीय टीम में होने के लिए और क्या करना चाहिए. 

भज्जी ने कहा, "इसका कारण पूछना है, तो सिलेक्टर्स से पूछा जाना चाहिए. मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा. मैं यही बोल सकता हूं कि उन्हें मैनेजमेंट की ओर से वैसा सपोर्ट नहीं है जैसा कि कई अन्य खिलाड़‍ियों को मिला है. यदि उन्हें वैसा सपोर्ट मिलता, तो वह टीम में अवश्य होते क्योंकि सब कुछ वो कर रहे हैं, जो वह कर सकते थे. उन्होंने वैसा प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसकी किसी भी खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है. अब मुझे पता नहीं कि उन्हें टीम में शामिल होने के लिए इसके अलावा और क्या करना चाहिए था. खिलाड़ी के रूप में वह जो कर सकते थे, उन्होंने किया. उनके साथ न्याय तभी होता जब वह टीम में होते."

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir : KKR के इस विदेशी खिलाड़ी को भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद बताई पूरी बात

रिंकू सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने आईपीएल में तो अच्छा प्रदर्शन किया ही है. वहीं, अगर उनके इंटरनेशनल प्रदर्शन की बात करें, तो रिंकू ने 15 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. वह एक फिनिशर के रूप में भारतीय टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते थे. 

Source : Sports Desk

Team India sports news in hindi cricket news in hindi T20 World Cup harbhajan singh ipl ipl-news-in-hindi cricket sports news in hindi Harbhajan Singh On Rinku Singh Rinku Singh
Advertisment