Advertisment

Gautam Gambhir : KKR के इस विदेशी खिलाड़ी को भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद बताई पूरी बात

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद कैरेबियाई खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि वह उन्हें अपने भाई की तरह मानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
gautam gambhir

Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gautam Gambhir : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. केकेआर ने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और तीसरी बार ट्रॉफी उठाई. इस शानदार सीजन का क्रेडिट गौतम गंभीर को जाता है. अब गंभीर ने अपनी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह उन्हें टीम मेंबर या फिर फ्रेंड नहीं बल्कि अपना भाई समझते हैं. आइए आपको बताते हैं गंभीर ने क्या-क्या कहा...

क्या बोले गौतम गंभीर?

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने कहा, "सुनील नरेन मेरे लिए भाई जैसा है, मैं उसे दोस्त जैसा नहीं समझता, मैं उसे एक टीम का साथी नहीं समझता, मैं उसे भाई की तरह समझता हूं... अगर उसे मेरी जरूरत है या अगर मुझे उसकी जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हम हैं बस एक कॉल की दूरी पर, इस तरह का रिश्ता हमने बनाया है - हम ज्यादा उत्साहित नहीं होते हैं, हम भावनाएं नहीं दिखाते हैं, हम बस काम करते हैं और वापसी करते हैं."

आपको बता दें, सुनील नरेन ने इस सीजन आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. नरेन ने 14 मैचं में 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. साथ ही 19.41 के औसत से 17 विकेट भी चटकाए. 

सफर होने के लिए चाहिए 3 ट्रॉफीज

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती. अब तीसरी बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने ट्रॉफी उठाई. ऐसे में अब तक कुल 3 ट्रॉफीज हो गई हैं. लेकिन, अब गंभीर ने अपने प्लान का खुलासा किया है. उनका कहना है कि यदि उन्हें सबसे सफल बनना है, तो अभी 3 और ट्रॉफीज जीतनी होंगी. असल में, आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं और दोनों के ही पास 5-5 ट्रॉफीज हैं. गंभीर ने कहा, हमें सबसे सफल आईपीएल टीम बनने के लिए अभी तीन और ट्रॉफी जीतनी हैं और उसके लिए सफर शुरू हो चुका है. 

ये भी पढ़ें : IPL Trophy : चैंपियन बनने के बाद कौन अपने पास रखता है करोड़ों की ट्रॉफी? क्या है BCCI का नियम

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

Sports News chennai-super-kings. kolkata-knight-riders gautam gambhir IPL Trophy आईपीएल लोकसभा चुनाव 2024 shreyas-iyer KKR mentor Gautam Gambhir ipl indian-premier-league-2024 कोलकाता नाइट राइडर्स indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment