Team India: हार के बाद विराट कोहली-केएल राहुल समेत ये खिलाड़ी हुए भावुक, लिखा इमोशनल पोस्ट

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं.

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
kohli tweet

Team India( Photo Credit : Virat Kohli Tweet)

Team India T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो गई है. एडिलेड में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए दूसरे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की किस्मत फिर से धोखा दे गई और 15 साल बाद टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. इस हार के बाद टीम इंडिया के स्टार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), केएल राहुल (KL Rahul), सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'घर में 7 बुजुर्ग तो होगी दिक्कत', अजय जडेजा ने Rohit Sharma के लिए कह दी चुभने वाली बात

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे. स्टेडियम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन का शुक्रिया. इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व होता है.' 

हार्दिक ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ संदेश में लिखा, 'निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं. हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार कर पाना मुश्किल है. मैंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का आनंद उठाया है. हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिए लड़ाई लड़ी. हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और मेहनत के लिये शुक्रिया.' 

उन्होंने अपने फैंस के लिए आगे लिखा, 'हमारे फैंस के लिए जिन्होंने हमें हर जगह समर्थन दिया, हम हमेशा उनके आभारी हैं. यह होना नहीं चाहिए था, लेकिन हम इस पर विचार करेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे.'  

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने भी इमोशनल ट्वीट किया है.  

Source : Sports Desk

t20-world-cup-2022 kl-rahul ind vs eng semi final T20 World Cup virat kohli emotional post SURYAKUMAR YADAV ind vs eng t20 worl india-vs-england Rohit Sharma भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल hardik pandya Virat Kohli टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 Team India रोहित शर्मा
Advertisment